VS CHAUHAN FOR NEWS EXPRESS INDIA
अगर आप स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने का सपना देख रहे हैं या वाघा बॉर्डर की देशभक्ति से भरी रिट्रीट सेरेमनी देखना चाहते हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. उत्तराखंड परिवहन निगम 14 अप्रैल से देहरादून से अमृतसर (Dehradun To Amritsar Bus Service) के लिए सुपर डीलक्स वॉल्वो बस सेवा शुरू करने जा रहा है. यह सेवा रोजाना उपलब्ध होगी और यात्रियों को एक आरामदायक व सुरक्षित सफर का अनुभव देगी.
उत्तराखंड परिवहन निगम के सहायक महाप्रबंधक (ग्रामीण डिपो) राजीव गुप्ता ने बताया कि यह वॉल्वो बस देहरादून से सहारनपुर, अंबाला, लुधियाना, जालंधर होते हुए अमृतसर तक जाएगी. इस सेवा का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह समय की बचत करेगी और यात्रियों को ट्रेन या साधारण बस के मुकाबले बेहतर सुविधा देगी. वर्तमान में देहरादून से अमृतसर के लिए सिर्फ एक ट्रेन ‘लाहौरी एक्सप्रेस’ चलती है, जो 12 घंटे का समय लेती है. वहीं वॉल्वो बस सेवा 10 घंटे में यह दूरी तय करेगी.
वॉल्वो सेवा से जुड़ी ख़ास बातें
- सेवा शुरू होने की तारीख: 14 अप्रैल
- रूट: देहरादून → सहारनपुर → अंबाला → लुधियाना → जालंधर → अमृतसर
- देहरादून से प्रस्थान: रोजाना सुबह 10 बजे
- अमृतसर पहुंचने का समय: रात 8 बजे
- वापसी: अगले दिन सुबह 5 बजे अमृतसर से प्रस्थान
- किराया: देहरादून से अमृतसर तक ₹1224 प्रति यात्री
- देहरादून से जालंधर ₹1009 प्रति यात्री
हाईटेक सुविधा से लेस होगी ये वॉल्वो बस
परिवहन निगम ने बताया कि ये वही दो वॉल्वो बसें हैं जो प्रयागराज कुंभ के दौरान जनवरी और फरवरी महीने में चलाई गई थीं. अब इनका उपयोग अमृतसर रूट के लिए किया जाएगा. इन बसों की ऑनलाइन टिकट बुकिंग भी शुरू कर दी गई है, जिससे यात्री अपनी सीट पहले से बुक कर सकेंगे. गौरतलब है कि कोरोना काल में देहरादून से अमृतसर के बीच चलने वाली साधारण बस सेवा बंद कर दी गई थी. तब से सिख श्रद्धालु और अन्य यात्रियों की मांग थी कि फिर से इस रूट पर अच्छी गुणवत्ता वाली बस चलाई जाए. अब जब परिवहन निगम ने इस रूट पर वॉल्वो सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है, तो यह निश्चित रूप से यात्रियों के लिए बड़ी राहत है.
क्यों है यह सेवा खास?
स्वर्ण मंदिर सिखों के सबसे प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है. हर साल लाखों श्रद्धालु यहां दर्शन करने पहुंचते हैं. देहरादून और आसपास के क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोग अमृतसर जाना चाहते हैं, लेकिन अच्छी सुविधा की कमी के कारण उन्हें दिक्कत होती थी. अब वॉल्वो सेवा के माध्यम से श्रद्धालु और पर्यटक दोनों ही आरामदायक यात्रा कर सकेंगे. अगर आप भी अमृतसर जाने की योजना बना रहे हैं, तो 14 अप्रैल के बाद यह वॉल्वो सेवा आपके सफर को आसान, सुगम और यादगार बना सकती है. अब बिना किसी परेशानी के आप रोजाना स्वर्ण मंदिर तक बस से पहुंच सकते हैं.