डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) में भारत के वीर महान का जलवा जारी. जानिए उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के रहने वाले रिंकू सिंह राजपूत उर्फ वीर महान रेसलिंग की दुनिया का बादशाह कैसे बना.

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) में इन दिनों भारत के वीर महान का जलवा जारी है. उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के रहने वाले रिंकू सिंह राजपूत उर्फ वीर महान धमाल मचाते नजर आ रहे हैं. भगवान श्रीराम को अपना आराध्य मानने वाले वीर महान अपने ‘आदिपुरुष लुक’ के लिए फेमस हैं.

WWE में बीते शनिवार को तल्लाहस्सी में रॉ (Raw) रोस्टर के लिए सैटरडे नाइट मेन इवेंट (Saturday Night Main Event) में भारतीय सुपरस्टार वीर महान ने फिर अपना जलवा बिखेरा है. भारतीय सुपरस्टार ने एक और जबरदस्त जीत दर्ज की. अभी तक कोई भी सुपरस्टार उन्हें टक्कर देने में कामयाब नहीं हुआ है. ‘द ग्रेट खली’ के बाद यूपी के रिंकू सिंह राजपूत उर्फ वीर महान WWE में भारत का झंडा बुलंद कर रहे हैं

रिंकू सिंह राजपूत उर्फ वीर महान का जन्म बेहद साधारण परिवार में हुआ. उनके पिता ब्रह्मादीन सिंह एक समय ट्रक चलाकर परिवार का भरण पोषण करते थे. एक छोटे से मकान में ही रिंकू अपने नौ भाई-बहनों के साथ पले-बढ़े हैं. रिंकू शुरू से ही खेलों, खासकर क्रिकेट और जैवलिन थ्रो में दिलचस्पी रखते थे.

रिंकू सिंह 6 फीट-4 इंच लंबे हैं जबकि उनका वजन करीब 125 किलोग्राम है. रेसलिंग में नाम कमाने वाले रिंकू सिंह स्कूल के दिनों में नीरज चोपड़ा की तरह ही जैवलिन थ्रोअर थे. जूनियर लेवल पर उन्होंने भाला फेंक में प्रतियोगिता में कई मेडल जीते हैं.

रिंकू सिंह को शोहरत एक टेलिविजन शो से मिली. साल 2008 में उन्होंने टीवी शो ‘द मिलियन डॉलर आर्म’ में हिस्सा लिया. बेसबॉल के इस टैलेंट हंट शो पहली बार वह चर्चा में आएं. इस शो में रिंकू सिंह नंबर वन पर रहें.

बेसबॉल पर आधारित शो जीतने के बाद एक अमेरिकी नामी बेसबॉल टीम से रिंकू सिंह करार हो गया था. इसके बाद रिंकू सिंह के जीवन के संघर्ष से प्रभावित होकर डिज्नी ने उन पर ‘द मिलियन डॉलर ऑर्म’ नामक फिल्म भी बनाई. यह फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई.

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के होलपुर गांव के रहने वाले रिंकू 33 साल की उम्र में डब्ल्यूडब्ल्यूई रिंग में कई रेसलरों को धूल चटा चुके हैं. भारतीय फैंस के अलावा विदेशों में भी काफी पॉपुलर है.

रिंकू सिंह राजपूत का रिंग में एक अलग ही लुक देखने को मिलता है ब्लैक कपड़े, माथे पर चंदन और लम्बी दाढ़ी उनके व्यक्तित्व को और भी भव्य बनाती हैं. वह देखने में भारत के पौराणिक काल के पात्रों की नजर आते हैं. उन्होंने हाथ पर भगवान राम का टैटू भी गुदवाया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *