VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
स्मार्टफोन पर कभी न करें ये गलतियां:
1. अगर आप किसी की भी प्राइवेट फोटो और वीडियो को लीक करते हैं तो आपको जेल जाना पड़ सकता है। ऐसा करना साइबर अपराध में आता है। ऐसे में ध्यान रखिए कि कभी भी गलती से भी आप किसी भी निजी फोटो या वीडियो लीक न करें।
2. अगर आपके फोन से कोई भी गलत या असंवेदनशील गतिविधि होती है तो आप पर खतरे की घंटी बज सकती है। आपको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। ध्यान रहे कि अपने फोन से कभी-भी बम या हथियार बनाने से जुड़ी चीजों को सर्च न करें। साथ ही अपने फोन की जानकारी शेयर करने के काम भी न करें।
3. अगर आप अपने फोन से किसी को आपत्तिजनक मैसेज भेजते हैं जिसमें धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई जा रही हो, तो आप पर धार्मिक या जातिगत भावना को ठेस पहुंचाने का चार्ज लगता है। ऐसा करने पर आपको जेल जाना पड़ सकता है।