मौसम को लेकर देहरादून से बड़ी खबर। देहरादून के लिए अलर्ट जारी किया है। खासतौर पर देहरादून के रायपुर क्षेत्र के लिए .

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

मौसम को लेकर देहरादून से बड़ी खबर आ रही है। मौसम विभाग ने देहरादून के लिए अलर्ट जारी किया है।खासतौर पर देहरादून के रायपुर क्षेत्र के लिए रेड अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 2 से 3 घंटे के लिए रायपुर क्षेत्र के लिए रेड अलर्ट जारी हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां 100 से 150 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है। खास तौर पर रिस्पना नदी और सौंग नदी के किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट किया गया है। स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ को भी अलर्ट रहने की सलाह दी गई है।

रायपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें अलर्ट मोड पर हैं। यहां आपको ये भी बता दें कि उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 5 तारीख तक बारिश का अलर्ट दिया है।

उत्तराखंड में बरसात अपना कहर दिखा रही है। जबरदस्त भूस्खलन की वजह से बदरीनाथ हाईवे सिरोबगड़ में दूसरे दिन भी बंद रहा है।वहीं मौसम के मिजाज की बात करें तो आज भी ज्यादातर क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान है। मानसून की दस्तक के चंद घंटे के भीतर ही भूस्खलन समेत अन्य कारणों से प्रदेश में तीन दर्जन से अधिक मार्ग अवरुद्ध हो गए। उत्तराखंड में बीती रात से हो रही वर्षा से सिरोबगड़ में बदरीनाथ राजमार्ग मलबा आने से अवरुद्ध है।  मौसम विभाग के अनुसार आज भी प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान है। इसको देखते हुए नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार आज देहरादून, नैनीताल, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *