VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
इटावा जिले के कौआ गांव में नाग देवता मंदिर के पास मिले महिला के शव की शिनाख्त हो गई है। प्रेमी ने गोली मारकर महिला की हत्या कर शव फेंक दिया था। आरोपी को पुलिस ने तमंचा समेत गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी जय प्रकाश सिंह ने पुलिस लाइन में पत्रकारों को बताया कि हत्या की जांच के लिए क्राइम ब्रांच सहित पुलिस की दो टीमें लगाई थीं। फोरेंसिक टीम को घटना स्थल पर एक ट्रैवल एजेंसी की पर्ची मिली थी।
यह नोएडा के कटियार ट्रैवल की थी। पुलिस टीम ने ट्रैवल संचालक से पूछताछ की तो पता चला की वह तीन साल पहले यह पर्ची बंद कर चुका है। ट्रैवल एजेंसी में इटावा का एक व्यक्ति काम करता था। लाकडाउन में उसने काम छोड़ दिया था। पुलिस ट्रैवल एजेंसी संचालक से उसका पता लेकर इटावा आई। पुलिस ने रम्पुरा निवासी सतीश चंद्र यादव को हिरासत में लिया।
उसने बताया कि मृतका राजस्थान के झुंझुनूं जनपद के पचेरी थाना क्षेत्र के पचेरी खुर्द छोटी निवासी मिथलेश है। पिछले कई वर्ष से उसके मिथलेश से अवैध संबंध थे। वह मृतका को अपने साथ दिल्ली में रखता था। उसकी पत्नी गांव में रहती थी। इसी बीच मिथलेश के अवैध संबंध एक बंगाली लड़के से हो गए। आरोपी की पत्नी को भी पति के अवैध संबंध की जानकारी हुई तो दोनों के बीच विवाद होने लगा। इस पर सतीश चंद्र यादव ने मिथलेश की गोली मारकर हत्या कर दी। उसके शव को नाग देवता मंदिर के पास फेंक दिया।
पूजा करने के बहाने लाया था
सतीश ने बताया कि मिथलेश को नोएडा से पूजा करने के बहाने नाग देवता मंदिर ऊसराहार लेकर आया था। महिला के साथ उसके दो बच्चे भी थे। नोएडा से आते ही रात में वह पूजा करने के लिए महिला को मंदिर ले गया। इस दौरान दोनों बच्चे कार में ही सो रहे थे। पूजा करने के बाद दोनों कार के पास आए तो पीछे से उसके सिर में गोली मार दी थी।
पति की भी कर चुका था हत्या
सतीश ने बताया कि मिथलेश के पति गजेंद्र से उसकी दोस्ती थी। उसने गजेंद्र को कार चलाना सिखाया था। उसे उधार पैसे देकर कार भी दिलाई थी। इसके बाद गजेंद्र के घर आना-जाना हो गया। इस दौरान उसके मिथलेश के साथ अवैध संबंध हो गए। दो वर्ष पूर्व गजेंद्र को रास्ते से हटाने के लिए इटावा लेकर आया और अपने एक साथी के साथ मिलकर उसे दारू पिलाई।