Herdyes goswami for NEWS EXPRESS INDIA
रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में एक मासूम के अपहरण के बाद फिरौती मांगने का मामला सामने आया है. मामले की सूचना मिलने के बाद से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. आरोपियों द्वारा बच्ची को छोड़ने के लिए 15 लाख रुपये की फिरौती मांगी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए SSP ने 6 टीमों का गठन कर बच्ची की सकुशल बरामदगी के लिए जगह जगह दबिश दे रही है.
जिसके बाद पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर बच्चे की गुमशुदगी का मुकदमा पंजीकृत कर लिया. लेकिन रविवार की सुबह 11 बजे बच्ची के पिता के मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया और बच्ची को सकुशल छोड़ने के एवज में 15 लाख रुपये की डिमांड की गई. पुलिस सुबह से ही बच्ची की सकुशल बरामदगी के लिए जगह जगह दबिश दे रही है. पुलिस द्वारा कई टीमों का गठन किया गया है. जिले के एसएसपी मंजूनाथ टीसी खुद एसओजी ऑफिस में बैठ कर पूरे मामले में मॉनिटरिंग कर रहे हैं और टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं.
बच्ची की तलाश में जुटी पुलिस की टीम
वहीं इस पूरे मामले को लेकर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि बच्ची के अपहरण की सूचना मिली थी. आरोपियों द्वारा परिवार से बच्ची को छोड़ने के लिए 15 लाख की डिमांड की गई है. मामले में 6 टीमों का गठन कर बच्ची की बरामदगी के लिए लगाया गया है जल्द ही बच्ची को बरामद कर लिया जायेगा.
वहीं इस पूरे मामले को लेकर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि बच्ची के अपहरण की सूचना मिली थी. आरोपियों द्वारा परिवार से बच्ची को छोड़ने के लिए 15 लाख की डिमांड की गई है. मामले में 6 टीमों का गठन कर बच्ची की बरामदगी के लिए लगाया गया है जल्द ही बच्ची को बरामद कर लिया जायेगा.