Mukesh Kumar for NEWS EXPRESS INDIA
प्रयागराज हिंसा का मास्टरमाइंड बताए जा रहे जावेद पंप के घर का मेन गेट बुलडोजर ने तोड़ दिया है. प्रयागराज हिंसा के मुख्य आरोपी जावेद पंप के घर दो बुलडोजर पहुंचे हैं. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. पीडीए ने नोटिस चस्पा कर मकान खाली करने के लिए 11 बजे तक का अल्टीमेटम दिया था.
प्रयागराज के अटाला इलाके में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने जावेद पंप को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने जावेद पंप को इस हिंसा का मास्टरमाइंड बताया था. जावेद पंप की गिरफ्तारी के बाद अब प्रयागराज डेवलपमेंट अथॉरिटी यानी पीडीए भी एक्शन में आ गई है.
पीडीए ने जावेद पंप के घर पर नोटिस चिपकाकर उसे खाली करने के लिए कहा था. अब भारी पुलिस बल जावेद के घर पहुंच गई है. पुलिस प्रशासन ने जावेद के घर को छावनी में तब्दील कर दिया है. बुलडोजर भी पहुंच गया है. बुलडोजर ने जावेद का घर ध्वस्त करना शुरू भी कर दिया है. मेन गेट तोड़ दिया गया. बुलडोजर ने जावेद के घर का पहला दरवाजा तोड़ दिया है. बुलडोजर से जावेद के घर की बाउंड्री वाल भी गिरा दी गई है. एसपी सिटी लोगों से मौके पर जमा लोगों से हटने की लगातार अपील कर रहे हैं. कार्रवाई के दौरान गेट और दीवार को तोड़ने के बाद मजदूरों की सहायता से घर के अंदर का सामान बाहर निकाला गया. घर के अंदर से कई टेबल, कूलर ,डबल बेड, और अन्य सामान बाहर निकाला गया. कार्रवाई जारी थी. घर से कई भड़काऊ दस्तावेज मिले.