VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
हनी ट्रैप से लूटने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को दिल्ली ने गिरफ्तार किया है. ये गिरोह कोई बाहर के लोग नहीं है बल्कि पति पत्नी और देवर मिलकर चलाते थे. ये तीनों लोगों को प्रेमजाल में फंसाकर ब्लैकमेल करता था. कोतवाली थाना पुलिस ने हनी ट्रैप के मामले में 20 वर्ष से फरार चल रहे पति पत्नी और देवर को गिरफ्तार किया है.
थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल रोहतास सिंह ने बताया कि 15 नवम्बर 2002 को परिवादी सांगानेर जयपुर निवासी सुमित राय बंगाली ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रेम जाल में फंसा कर कुछ लोगों ने मुझसे 3 लाख रुपए ले लिए और धमकी देकर और पैसे मांग रहे हैं.
इस प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ की जिसमें कुछ आरोपी पूर्व में पकड़ लिए गए थे. इस मामले में मुख्य आरोपी ग्राम खेस्ती थाना सीकरी हाल दिल्ली निवासी सुजेंद्र सिंह राय सिख और उसकी पत्नी हेमा उर्फ शालू और सुजेद्र सिंह का भाई अजमेरा सिंह राय सिख फरार चल रहे थे, जिसे थाने के कांस्टेबल सहीराम की सूचना पर तीनों आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि तीनों आरोपी 20 वर्ष से फरार चल रहे थे, लेकिन आखिरकार ये तीनों पुलिस की नजरों से बच नहीं पाये.