VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मंगलवार को तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को पांच दिनों के लिए हिरासत में लिया है। एक पुराने मामले के सिलसिले में लॉरेंस बिश्नोई को हिरासत में लिया गया है। इस दौरान पुलिस उससे पूछताछ करेगी। इसके अलावा ये भी कहा जा रहा है कि मूसेवाला हत्याकांड मामले में भी पुलिस पूछताछ करेगी। इसके अलावा काला जठेड़ी और कला राणा से भी पूछताछ की जाएगी।
सुरक्षा बढ़ाने के लिए दायर की थी याचिका
इससे पहले एक निचली अदालत ने लॉरेंस बिश्नोई की फर्जी एनकाउन्टर की आशंकाओं को लेकर उसकी अपील को खारिज कर दिया था। बिश्नोई कस वकील ने याचिका दायर कर उसकी सुरक्षा को बढ़ाने की मनाग की थी और कहा था कि जेल में उसकी जान को खतरा है। वकील ने ये भी कहा था कि पंजाब पुलिस उसका एनकाउन्टर कर सकती है।
तिहाड़ जेल से रची मूसेवाला की हत्या की साजिश
बता दें कि पंजाब पुलिस को सिद्धू मूसेवाला की हत्या के साजिश बिश्नोई ने तिहाड़ जेल से रची थी। एक फेसबुक पेज के जरिए पंजाब के इस गैंगस्टर ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली थी। इसमें उसका भाई गोल्डी बराड़ ने भी ली थी।
अपने सहयोगी का लिया बदला
सिद्धू मूसेवाला की हत्या के पीछे 7 अगस्त 2021 को हुए विक्की मिद्दुखेड़ा मर्डर को बड़ा कारण बताया जा रहा है। बिश्नोई गैंग ने सिद्धू मूसेवाSidhu Moosewala Murder:ला की हत्या विक्की मिद्दुखेड़ा की हत्या का बदला लेने के लिए किया है। इस हत्या के पीछे सिद्धू मूसेवाला के मैनेजर शगन प्रीत सिंह का नाम सामने आया था जो पुलिस की पकड़ से पहले ही ऑस्ट्रेलिया भाग गया था।