हरिद्वार जाने से पहले ट्रैफिक प्लान की जानकारी लें: 28 और 29 मई को मिलेगा जाम: व्यवस्था बनाए रखने के लिए रूट डायवर्ट किए गए हैं.

Amit kumar for NEWS EXPRESS INDIA

whatsapp sharing button
haridwar traffic plan 29 may 30 may: Traffic plan for May 29 and 30 in Haridwar

हरिद्वार: सोमवती अमावस्या के मौके पर गंगा स्नान का विशेष धार्मिक महत्व है।हर साल की तरह इस बार भी सोमवती अमावस्या के मौके पर हजारों यात्रियों के हरिद्वार पहुंचने की उम्मीद है। वीकेंड के चलते दिल्ली, हरियाणा, यूपी, राजस्थान व पंजाब से श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचेंगे। इसे देखते हुए ट्रैफिक, पार्किंग और रूट डायवर्जन के लिए प्लान लागू कर दिया गया है। ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए डीआईजी-एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने सिविल पुलिस व यातायात पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इसके तहत शहर में 29 मई को रात दो बजे से 30 मई की रात 10 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। मेले में सुरक्षा व्यवस्था बनाने को लेकर भी अतिरिक्त पुलिस बल व पीएसी तैनात की जाएगी।

रोडीबेलवाला पार्किंग भरने पर दिल्ली की ओर से आने वाले सभी वाहनों को नगला इमरती रुड़की हाईवे से डायवर्ट कर लक्सर जगजीतपुर बूढ़ी माता तिराहा से वैरागी कैंप पार्किंग में पार्क किया जाएगा
ईमलीखेड़ा धनौरी बहादराबाद की ओर से आने वाले वाहनों को गुरुकुल कांगड़ी फ्लाई ओवर से सर्विस लेन से सिंहद्वार होते हुए देशरक्षक बूढ़ी माता तिराहे से डायवर्ट कर बैरागी कैंप पार्किंग में भेजा जाएगा।
दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर व ईमलीखेड़ा-भगवानपुर की ओर से आने वाले भारी वाहनों (ट्रैक्टर ट्राली/बस) को ऋषिकुल हाईवे से डायवर्ट कर ऋषिकुल मैदान पार्किंग में पार्क किया जाएगा।

छोटे चौपहिया वाहनों को अलकनंदा पार्किंग, रोडीबेलवाला दीनदयाल पार्किंग व पंतदीप पार्किंग में पार्क किया जाएगा।
दिल्ली से देहरादून जाने वाले वाहनों का शहर में अत्यधिक दबाव होने की स्थिति में मंगलौर से वाहनों को डायवर्ट कर भगवानपुर-छुटमलपुर-बिहारीगढ़ होते हुए देहरादून की ओर भेजा जाएगा।
देहरादून व ऋषिकेश जाने वाले वाहन होली चौक व हनुमान मंदिर तिराहे से चीला होते हुए अपने-अपने गंतव्य को जाएंगे।
नजीबाबाद/बिजनौर की ओर से आने वाले वाहनों को 4.2 से डायवर्ट कर नीलधारा/गौरीशंकर पार्किंग में पार्क किया जाएगा।

देहरादून से हरिद्वार होकर दिल्ली जाने वाले वाहनों का शहर में अत्यधिक दबाव होने की स्थिति में देहरादून जनपद से समन्वय स्थापित कर वाहनों को बिहारीगढ़-छुटमलपुर-भगवानपुर होते हुए दिल्ली की ओर भेजा जाएगा।
ऋषिकेश की ओर से आने वाले ऑटो-विक्रम जयराम आश्रम मोड़ से डायवर्ट कर वापस ऋषिकेश की ओर भेजे जाएंगे।
कनखल की तरफ से आने वाले ऑटो/विक्रम सिंहद्वार व तुलसी चौक से डायवर्ट कर वापस कनखल की तरफ भेजे जाएंगे।

ज्वालापुर की तरफ से आने वाले ऑटो/विक्रम को भगत सिंह चौक से बिल्केश्वर तिराहे से डायवर्ट कर वापस ज्वालापुर की तरफ भेजा जाएगा।
ज्वालापुर से शंकर आश्रम की तरफ से आने वाले ऑटो/विक्रम को देवपुरा चौक से डायवर्ट कर वापस चंद्राचार्य चौक की तरफ भेजा जाएगा। इसके अलावा पुलिस कप्तान ने पैदल चलने वालों के लिए अलग प्लान बनाने के निर्देश भी दिए हैं, जिससे उन्हें किसी तरह की परेशानी न होने पाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *