Rajender Singh for NEWS EXPRESS INDIA
उत्तराखंड के चमोली जिले के एक परिवार की खुशियां मातम में बदल गई। खरीददारी कर गांव लौटते समय उनकी कार खाई में गिर गई और परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। ऋषिकेश- बदरीनाथ हाईवे पर रविवार की सुबह करीब छह बजे एक इग्निस कार तोता घाटी के समीप गहरी खाई में गिर गई। कार में तीन महिलाएं और दो पुरुष सवार थे। दुर्घटना में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हुई है।
सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू किया। सभी शव खाई से निकाल लिए गए। सभी शवों को श्रीनगर अस्पताल भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक यह हादसा कौड़ियाला से करीब पांच किलोमीटर आगे बछेलीखाल की ओर हुआ। जहां एक इग्निस कार करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई.
एसडीआरएफ टीम के प्रभारी उपनिरीक्षक नीरज चौहान ने बताया कि कार में सवार पांच लोग मेरठ से शादी की खरीदारी करके लौट रहे थे।अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पिंकी की 12 मई को शादी थी। शादी की खरीदारी कर परिवार अपने गांव जा रहा था। पिंकी प्रताप सिंह की भांजी थी।
मृतक
-पिंकी उम्र 25 वर्ष पुत्री त्रिलोक सिंह ग्राम बाक तहसील थराली जनपद चमोली।
-प्रताप सिंह उम्र 40 वर्ष पुत्र देवसिह ग्राम बाक तहसील थराली जनपद चमोली।
-भागीरथी देवी पत्नी प्रताप सिंह उम्र 36 वर्ष ग्राम बाग थराली जनपद चमोली
-विजय उम्र 15 वर्ष पुत्र प्रताप सिंह थराली जनपद चमोली
-मंजू पुत्री प्रताप सिंह उम्र 12 वर्ष थराली जनपद चमोली।