गाजियाबाद में कॉलेज यूनिफॉर्म में आने के लिए बोला तो मुस्लिम छात्राओं ने किया हाईवे जाम.

Nimis Kumar for NEWS EXPRESS INDIA

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जनपद में हिजाब को लेकर विवाद हुआ है। बताया जा रहा है कि एक गर्ल्स कॉलेज की प्रिंसिपल ने छात्राओं से कहा कि वह अपनी यूनिफॉर्म में कॉलेज में आएं। इसी बात से मुस्लिम छात्राएं नाराज हो गई और उन्होंने हाईवे जाम कर दिया। मुस्लिम छात्राओं ने कॉलेज प्रिंसिपल के खिलाफ नारेबाजी भी की है। इस पूरे मामले के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। गाजियाबाद पुलिस पूरे मामले पर निगरानी बनाए रखे हुए हैं।

गौरतलब है कि ऐसे मुद्दों पर अपनी राजनीति चमकाने के लिए कुछ शरारती तत्व ऐसे में और हवा देते हैं. और पीछे रहकर सपोर्ट करते हैं. जबकि स्कूल-कॉलेज तो ऐसी संस्था है जहां पर सभी को एक ही प्रकार की ड्रेस पहन कर आना चाहिए वहां धर्म मजहब से कोई वास्ता नहीं है.

क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार मोदीनगर में स्थित गिन्नी देवी गर्ल्स कॉलेज की कुछ छात्राएं सोमवार को किसी कार्य से कॉलेज प्रिंसिपल के रूम में पहुंची थी। छात्राओं द्वारा बातचीत करने से पहले ही कॉलेज प्रिंसिपल वंदना शर्मा ने छात्राओं को हिदायत दी कि वह कॉलेज में यूनिफार्म में आएं। इससे क्षुब्ध कुछ छात्राएं कॉलेज के बाहर आ गई और हाइवे पर जाम लगा दिया। इसी बीच किसी शरारती तत्व ने प्रदर्शनकर नारेबाजी कर रही छात्राओं का मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सूचना मिलने पर पंहुची पुलिस ने प्राचार्य वंदना शर्मा से प्रदर्शनकारी छात्राओं के बारे में जानकारी ली, लेकिन छात्राओं द्वारा मुहं ढ़के जाने के कारण पहचान नहीं हो पाई है।

शरारती तत्वों को छोड़ा नहीं जाएगा
इस मामले को लेकर कुछ शरारती तत्वों ने हिजाब से जोड़ने और माहौल खराब करने का प्रयास किया। जिसको लेकर पुलिस महकमा गंभीर हो गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक अनीता चौहान ने कहा कि मामले को अगर तूल दिया गया तो सख्त कार्रवाही होगी। ऐसे किसी भी शरारती तत्व बख्सा नहीं जायेंगा। पुलिस सोशल मीडिया पर इस तरह का फर्जी वीडियो बनाकर वायरल करने वाले युवक और प्रदर्शनकारी छात्राओं की पहचान कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *