VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
आजकल भाग दौड़ भरी जिंदगी में हर व्यक्ति की जीवन शैली इस प्रकार की हो गई है. कि वह अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत नहीं रह पाता अपने स्वास्थ्य का ध्यान नहीं दे पाता है. और ऐसे में कम ही उम्र में लोग दुनिया छोड़ देते हैं.
सिनेमाजगत से एक दुखद खबर आई है. जाने माने मशहूर अभिनेता अभिषेक चटर्जी ने महज 57 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. जानकारी के मुताबिक अभिनेता की मौत दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई. इस खबर के बाद से ही सिनेमाजगत में सन्नाटा पसर गया है. हर कोई अभिनेता के निधन की खबर सुनकर शॉक में है और नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहा है.
शूटिंग के दौरान पेट में उठी थी मरोड़
अभिषेक चटर्जी की जब तबीतयत बिगड़ी उस वक्त वो अपने शो की शूटिंग कर रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेता 23 मार्च को अपने अपकमिंग टीवी शो ‘इस्मरत जोड़ी’ की शूटिंग कर रहे थे. शूट पर ही अचानक उनका स्वास्थ्य बिगड़ गयाशो की शूटिंग के दौरान पेट में मरोड़ की शिकायत की थी. जिसके बाद उन्हें उनके घर पर सेलाइन चढ़ाया गया और बताया जा रहा है कि वो कई बाद सेट पर परेशान हो उठे इस दौरान उन्हें क्रू मेंबर्स तुरंत संभाला. कई लोग उन्हें अस्पताल दे जाने लगे लेकिन अभिनेता अस्पताल जाने के लिए तैयार नहीं हुए और घर चले गए. हालत खराब होने पर परिवार वालों ने डॉक्टर को बुलाया और अभिषेक का इलाज भी कराया गया .जिसके बाद गुरुवार सुबह हार्ट अटैक पड़ने की वजह से उनका देहांत हो गया.
सदमे में है परिवार
बंगाली अभिनेता अभिषेक चटर्जी अपने पीछे परिवार में पत्नी और एक बेटी को छोड़ गए हैं. इस दुखद खबर आने के बाद पूरा परिवार गमगीन है.
ऐसा रहा फिल्मी सफर
अभिषेक चटर्जी के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने साल 1986 में ’पथभोला’ नाम की फिल्म से सिनेमाजगत में कदम रखा. इसके अलावा इन्होंने ऋतुपर्णो घोष की ’दहन’ और ’बारीवली’ और ’मजूमदार’ जैसी फिल्मों में एक्टिंग की छाप छोड़ी. बंगाली फिल्मों के अलावा कई टीवी सीरियल्स में भी काम किया है.
कई हिट फिल्मों का हिस्सा रह चुके अभिषेक चटर्जी
अभिषेक चटर्जी बंगाली सिनेमा की कई हिट फिल्मों का हिस्सा रह चुके है। इन दिनों वो बंगाली टीवी शो काम कर रहे थे। अभिषेक बंगाली सिनेमा के बड़े नामों के साथ काम कर चुके थे। फिल्मों के साथ-साथ उनका बंगाली टीवी इंडस्ट्री में भी वो अपनी एक्टिंग के दम काफी नाम चुके थे।
निधन पर कई सेलेब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर दुख जाहिर किया है, बहुत ही टैलेंटेड और एक वर्सेटाइल एक्टर थे. हम उन्हें हमेशा याद करेंगे. उनका जाना टीवी इंडस्ट्री और हमारी फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ा नुकसान है. उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं’.
वहीं दूसरी तरफ जोया अख्तर की फिल्म ‘गली बॉय’ (Gully Boy) फेम रैपर धर्मेश परमार उर्फ एमसी तोड़ फोड़ (MC Tod Fod) का निधन हो गया है. इस दुखद खबर की पुष्टि उनके बैंड ‘स्वदेशी मूवमेंट’ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए की है. इस खबर के सामन आने के बाद रणवीर सिंह (Ranveer Singh), सिद्धांत चतुर्वेदी समेत कई सेलेब्रिटीज सदमे में नजर आ रहे हैं. कई लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए शोक जाहिर किया है. 24 साल की उम्र में एमसी तोड़-फोड़ के दुनिया से चले जाने की खबर वाकई शॉकिंग है. हालांकि, अभी उनकी मौत के कारणों पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
सदमे में है इंडस्ट्री
धर्मेश का सिंगिंग बैंड ‘स्वदेशी’ काफी मशहूर है. यह बैंड कई देसी भाषाओं में रैप करता दिखाई दे चुका है. वहीं, धर्मेश परमार का एक एल्बम ‘ट्रुथ एंड बास’ इसी महीने की आठ तारीख को रिलीज हुआ था. इसके अलावा धर्मेश परमार ने रणवीर सिंह की गली बॉय के साउंडट्रैक के लिए अपनी आवाज दी थी.वहीं, कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि धर्मेश का निधन एक कार एक्सिडेंट में हुआ है जिसके बाद कई बॉलीवुड सेलेब्स ने उन्हें सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए श्रद्धांजलि दी है.