Saurabh CHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
कोरोना महामारी, और रूस और यूक्रेन का युद्ध, या अन्य देशों में आपसी युद्ध, इनके चलते देश में महंगाई तो बड़ी है. देश में ही क्या पूरी दुनिया में ही महंगाई का ग्राफ ऊपर गया है. लेकिन बीजेपी सरकार के दौरान देश में सड़कों का जाल फैल गया है. लंबी दूरी के कई कई लेन वाले हाईवे तैयार हो गए हैं. ऐसे में कई कई घंटे का सफर मात्र कुछ घंटों में बदल गया है.
मुजफ्फरनगर को जोड़ने वाली सड़कें उनमें पानीपत-खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग पर चरथावल-मुजफ्फरनगर मार्ग पर फ्लाईओवर बनकर तैयार हो गया है। जल्द ही उत्तराखंड और हरियाणा जाने वाले लोगों के वाहन इस मार्ग पर दौड़ने का सपना पूरा होगा। तीर्थनगरी हरिद्वार और शुकतीर्थ पहुंचने में चरथावल और थानाभवन क्षेत्र के लोगों को शहर के जाम से राहत मिलेगी।
एनएच 709 एडी पर चल रहे तेजी से निर्माण कार्य क्षेत्रवासी प्रफुल्लित है। कुछ दिनों बाद हरिद्वार और हरियाणा जाने के लिए उन्हें शहर नहीं जाना पड़ेगा। उन्हें दधेडू के पास बने फ्लाईओवर पर चढ़कर गंतव्य तक पहुंचने में समय की बचत होगी। शहर के जाम से भी मुक्ति मिलेगी। कंपनी द्वारा शामली से आने वाले वाहनों को रामपुर तिराहे पर निकालने के लिए बाईपास का निर्माण किया जा रहा है। मुजफ्फरनगर मार्ग पर दधेडू-लकड़संधा के बीच फ्लाईओवर और दोनों तरफ सर्विस रोड बनकर तैयार हो गई है।
अभी बावनदरा, रेलवे लाइन और सहारनपुर मार्ग पर 650 मीटर लंबा पुल तैयार किया जा रहा है। वह सीधे रामपुर तिराहे पर उतारेगा। उसके लिए 86 पिलर खड़े कर दिए गए हैं। पेड़ कटान और भूमि अधिग्रहण के विवादों के निपटारे के बाद से पुल के निर्माण का रास्ता साफ हुआ है।
शामली मार्ग पर पीनना गांव की आबादी को बचाया गया है। दधेडू भट्ठे के पास से होकर बाईपास कछौली, दीदाहेड़ी होकर रामपुर तिराहे पर निकल रहा है। पीनना बाईपास से मलीरा में सहारनपुर राजमार्ग पर पहुंचने में 45 मिनट के स्थान पर दस मिनट लगते हैं।