मुक्त फुटपाथ अभियान के तहत बरेली में गरजा बुलडोजर, ढहाए सैकड़ों अवैध निर्माण, देखते रहे लाेग

Nimis Kumar for NEWS EXPRESS INDIA

बरेली शहर के चौपुला रोड पर बुधवार को नगर निगम का बुलडोजर (बैकहो लोडर) जमकर गरजा। अतिक्रमण मुक्त फुटपाथ अभियान के तहत सैकड़ों अवैध शौचालय, दुकान, ठेला, गुमटी, टीनशेड, पन्नी-तिरपाल को पूरी तरीके से ध्वस्त कर दिया। करीब डेढ़ घंटे से अधिक की कार्रवाई के दौरान अवैध कब्जेदारों में खलबली मची रही। कार्रवाई के बाद हर समय जाम की चपेट में रहने वाला चौपुला रोड पूरी तरह खाली नजर आया.

हरकत में आए नगर निगम के अफसरों ने दस दिनों तक शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाने का एलान कर दिया। अभियान के पहले दिन कोतवाली से कुतुबखाना तक कार्रवाई की गई थी, हालांकि उस कार्रवाई के कुछ ही घंटों बाद फिर से दुकानदारों ने फुटपाथ पर कब्जा कर लिया था।

लेकिन बुधवार को अभियान के दूसरे दिन निगम की असली कार्रवाई देखने काे मिली। कई वर्ष से फुटपाथ पर बने शौचालय, पक्की दीवार पर रखे टीनशेड, ठेला, दुकान, नालियों को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान अवैध कब्जेदारों में खलबली मची रही। कार्रवाई के दौरान कई बार निगम के अफसरों व कब्जेदारों में नोकझोंक भी देखने को मिला लेकिन भारी पुलिसबल के आगे वह बैकफुट पर जाना उचित समझे।

जाम की झाम से मुक्त हुआ चौपुला रोड

बुधवार करीब 12 बजे के पहले तक जाम से कराह रहा चौपुला रोड महज कुछ ही घंटे बाद खाली-खाली नजर आया। नगर निगम व पुलिस बल की सयुंक्त टीम ने करीब डेढ़ घंटे में चौपुला से कुतुबखाना तक फुटपाथ पर हुए अतिक्रमण को खाली कराया। कार्रवाई के दौरान कई ठेले, टीनशेड व अन्य सामान जब्त भी कर लिया गया। निगम की कार्रवाई से सड़क से गुजरने वाले राहगीर जमकर सराहना करते नजर आए।

फुटपाथ पर झोपड़ी, पीछे आलीशान बंगला

चौपुला से कुतुबखाना तक निगम की कार्रवाई में सबसे अधिक कहर गिहार बस्ती पर बरसा। जहां फुटपाथ पर कई आलीशान बंगले वाले लोगों ने झोपड़ी डाल कब्जा कर रखा था। हालांकि कई लोग इसमें कूलर घास, चाय की दुकान समेत अन्य तरह-तरह के व्यवसाय भी करते थे। कार्रवाई के बाद सभी के दो से तीन मंजिला मकान खुले नजर आए। सह अतिक्रमण प्रभारी जयपाल सिंह पटेल सभी को दोबारा कब्जा करने पर भारी जुर्माना लगाने की चेतावनी जारी करते रहे।

अरे भागो, सामान हटाओ, बहुत भारी अभियान चल रहा

नगर निगम का बुलडोजर चलता देख चौपुला रोड से कुतुबखाना के अवैध कब्जेदारों में खलबली मची रही। अभियान का शुरुआत में ही जबरदस्त तरीके से बुलडोजर का कहर बरपने लगा। इसको देख स्थानीय लोग अपने-अपने सामान झुग्गी-झोपड़ी से हटाने का गुहार लगाते हुए भागने लगे। कार्रवाई के दौरान तक कई ने अपने दुकान बंद कर दिए तो कई जिला पंचायत कार्यालय व सहायक शिक्षा निदेशक कार्यालय में अपने सामान सुरक्षित करने में लगे रहे।

साहब कोई नहीं है कमाने वाला, बख्श दीजिए

एक ओर गिहार बस्ती में बुलडोजर अपना कहर बरपा रहा था तो दूसरी ओर कुछ अवैध कब्जेदार अफसरों के सामने तमाम तरह की दलीलें देकर कार्रवाई न करने की मिन्नतें कर रहे थे। एक परिवार की महिला ने घर में कोई पुरुष नहीं हाेने, तो एक ने पति के गंभीर रूप से बीमार होने का हवाला देकर कार्रवाई न करने की प्रार्थना करती रही लेकिन उसकी नहीं सुनी गई।

अभियान को मिल रहा समर्थन, भेज रहे अपने सुझाव

अभियान को हर वर्ग के लोग सराहना कर रहे हैं। सनसिटी विस्तार निवासी संजीव मेहरोत्रा कहते हैं कि पुलों-ओवरब्रिज के पिलर के बीच जमीन से पंद्रह फीट ऊंचा स्टील फ्रेम पर वेंडिंग जोन बनाएं। इससे फुटपाथ पर लगने वाला अतिक्रमण कम होगा। फरीदपुर निवासी सत्यवीर सिंह कहते हैं कि फुटपाथ पर अतिक्रमण से दुर्घटना को बढ़ावा मिलता है। इन्हें हटाने के साथ ठेला दुकानदारों की उचित व्यवस्था बनानी चाहिए। जेल रोड निवासी पीके श्रीवास्तव कहते हैं कि बरेली को अतिक्रमण मुक्त रखने के लिए इंदौर व चंडीगढ़ के नियमों की तरह खाका तैयार करना चाहिए।

ललतेश कुमार सक्सेना, अतिक्रमण दस्ता प्रभारी के मुताबिक चौपुला से कुतुबखाना तक फुटपाथ को अतिक्रमण से मुक्त करा दिया गया है। पूरी कार्रवाई शांतिपूर्वक रही। इसी तरह शहर के हर प्रमुख मार्ग पर हुए अतिक्रमण को हटाने का काम जारी रहेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *