Gaurav for NEWS EXPRESS INDIA
मेरठ के ट्रांसपोर्ट नगर में रविवार सुबह वेल्डिंग करते समय सिलेंडर फट गया। इस दौरान ट्रक चालक की माैत हो गई। वहीं वेल्डिंग करने वाला युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर मेरठ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष मौके पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस और आसपास के लोग दोनों को निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां अस्पताल में ट्रक चालक बबलू कुमार को मृत घोषित कर दिया।
यह है पूरा मामला
टीपीनगर में रविवार सुबह साढ़े 9 बजे बड़ा हादसा हो गया है। वेल्डिंग के दौरान सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया। अपने ट्रक (टैंकर) में वेल्डिंग करा रहे ट्रक चालक बबलू (40 ) निवासी गबाना जिला अलीगढ़ की मौत हो गई। वहीं वेल्डिंग करने वाला आसिफ निवासी गोलाबढ़ थाना टीपीनगर आग में झुलस गया। हादसे के बाद ट्रांसपोर्ट नगर में अफरा तफरी मच गई।
आधा किमी तक सुनी धमाके जैसी आवाज
गैस वेल्डिंग करते समय यह हादसा हुआ है। हादसे की सूचना पर टीपीनगर पुलिस व एएसपी ब्रहमपुरी विवेक भी मौके पर पहुंचे। आसपास के लोगों ने बताया की आधा किमी दूर तक धमाके जैसी आवाज सुनाई दी। कुछ देर बाद पता चला की टीपीनगर में वेल्डिंग का सिलेंडर फट गया। हादसे के बाद आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस ने ट्रक चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।