VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
कभी-कभी कई दफा बहुत सी महिलाएं लाज शर्म या डर के कारण ऐसे क्राइम में शामिल हो जाती है जो वह करना नहीं चाहती हो .जब भी किसी किराएदार को रखें उसका पुलिस वेरिफिकेशन होना जरूरी होता है. ऐसा ना हो किराएदार व्यक्ति अपराधी प्रवृत्ति का हो जो सामने वाले को दिखाई नहीं दे रहा हो.अपराधिक प्रवृत्ति के लोग धोखे से वीडियो बनाकर या किसी और कारण के चलते फायदा उठाने का प्रयास करते हैं ऐसे में सतर्क रहना जरूरी होता है.
मसौढ़ी (पटना) मसौढ़ी थाना क्षेत्र के एक गांव की मकान मालकिन से इश्क लड़ाना राजमिस्त्री को भारी पड़ गया। महिला ने उसके खिलाफ जबरन शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास करने, ऐसा नहीं कर पाने पर तस्वीरें खींच बदनाम करने की प्राथमिकी दर्ज करा दी। आरोप लगाया है कि उसने धमकियां भी दी हैं। इधर पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपित को जेल भेज दिया।
लंबेे समय से करता था काम
बता दें कि मसौढ़ी के एक गांव में लंबे समय से एक घर में रहकर राजमिस्त्री का काम करने वाले 35 वर्षीय युवक को मकान मालकीन के साथ शुक्रवार रात ग्रामीणों ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ा था। दरअसल किसी ने उनका आपत्तिजनक हालत में वीडियो वायरल कर दिया था। दो दिनों पूर्व वायरल हुए वीडियो को देख ग्रामीण मौके की तलाश में थे। दोनों को पकड़ा गया फिर पिटाई कर उसी के घर में बंद कर दिया गया। सूचना मिलने पर शनिवार को पुलिस ने आरोपित को मुक्त कराया। महिला तीन बच्चों की मां है जबकि राजमिस्त्री दो बच्चों का पिता है। थाने पर महिला का पति भी पहुंचा। वह एफआइआर नहीं करने को कह रहा था। हालांकि महिला ने एफआइआर दर्ज करा ही दी।
पति की गैरहाजिरी में करता था जबरदस्ती
महिला ने आरोप लगाया है कि राजमिस्त्री कुछ दिनों से उसके घर में मजदूरी करता था। पति की अनुपस्थिति में उसकी बुरी निगाह उसपर थी। वह कई बार उसे डांट चुकी थी। लेकिन उसकी हरकतें बढ़ती जा रही थीं। लोकलाज के कारण उसकी हरकत को वह किसी को नहीं कह सकी थी। इसी क्रम में 25 मार्च को पति की अनुपस्थति में वह जबरन घर में घुस गया। शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास करने लगा। लेकिन उसने इसका जोरदार विरोध किया।
शारीरिक संबंध में विफल रहने पर उसने जबरदस्ती फोटो खींचकर उसे फेसबुक और वाट्सएप पर डाल दिया। इससे उसकी प्रतिष्ठा धूमिल हुई है। महिला ने यह आरोप भी लगाया है कि राजमिस्त्री अब जबरदस्ती संबंध बनाने की धमकी देता है। इससे वह और परिवार के लोग डरे सहमे हैं। प्राथमिकी के आलोक में पुलिस ने आरोपित राजमिस्त्री को रविवार को जेल भेज दिया।