VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
पाकिस्तानी महिलाओं की खूबसूरती दुनिया भर में बेजोड़ है. कई अन्य देशों की महिलाओं की तुलना में पाकिस्तानी महिलाएं ज्यादा खूबसूरत होती हैं. पंजाब, पश्तून और कश्मीर की महिलाएं इंग्लिश और आयरिश रेस से ताल्लुक रखती हैं. इनमें से ज्यादातर इंडो-आर्यन रेस की महिलाएं हैं.
क्लाडियस टॉलमी के समय में, ग्रीक लोग यात्रा करते हुए पाकिस्तान, तक्षशिला और पंजाब में आए. वो लोग यहां के कल्चर से काफी प्रभावित और आकर्षित हुए. उन्होंने यह कहा कि यहां जीवित देवी-देवता वास करते हैं.
समय के साथ साथ काफी बदलाव आए. प्रवास के कारण कई नई रेस भी अस्तित्व में आईं जोकि काफी खूबसूरत थीं. यह भी महिलाओं की खूबसूरती का एक बड़ा राज हो सकता है.
अरब के रेगिस्तानों में पानी की कमी से सभी वाकिफ हैं हालांकि वहां पानी मिलना काफी कठिन काम था लेकिन साफ़-सफाई से उन्होंने कभी कोई समझौता नहीं किया. यहां तक कि आज के समय में भी दुनिया भर के मुस्लिम समुदाय के लोग अपने चेहरे और हाथों को नमाज पढ़ने से पहले वजू के दौरान कोहनी तक हाथों को और पैरों को अच्छे से धोते हैं.
पाकिस्तानी महिलाओं की खूबसूरती बढ़ाने में कोहल की भी काफी अहम भूमिका होती है. पाकिस्तान में घर के बने काजल से आंखों की खूबसूरती बढ़ाने का रिवाज काफी लंबे समय से चला आ रहा है. लोग घर पर घी और दिए की कालिख से काजल बनाते हैं.हालांकि समय के साथ अब पाकिस्तानी महिलाएं मार्केट में उपलब्ध कई ब्रांड्स के काजल का इस्तेमाल कर रही हैं.
पाकिस्तानी महिलाओं के खूबसूरत बालों का राज है कि उनके बाल बुर्के से ढंके रहते हैं इस वजह से बाल धूप-धूल के संपर्क में नहीं आते हैं.