Saurabh CHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
उत्तराखंड में विधानसभा सत्र शुरू होने जा रहा है। विधानसभा सत्र 29 मार्च से 31 मार्च तक चलेगा। इसे देखते हुए दून पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्ट किया है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए देहरादून विधानसभा क्षेत्र में section 144 लागू करने के आदेश दिए गए हैं.
रूट प्लान के बारे में जान लेते हैं। आईएसबीटी से आने वाले सभी भारी वाहनों को कारगी चौक और डोईवाला से दुधली रोड की ओर डायवर्ट किया जायेगा। जोगीवाला से आने वाले वाहन धर्मपुर की ओर भेजे जाएंगे। प्रगति विहार बैरियर बंद होने के दौरान देहरादून से हरिद्वार-ऋषिकेश होते हुए टिहरी से चमोली जाने वाले वाहन नेहरू कॉलोनी मोड़ और फव्वारा चौक से पुलिया नंबर 6 की ओर डायवर्ट किये जायेंगे।
धर्मपुर चौक से आईएसबीटी की ओर जाने वाला ट्रैफिक पुरानी बाईपास चौकी से आईएसबीटी की ओर भेजा जायेगा। मोहकमपुर की ओर से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहन जोगीवाला से 6 नंबर पुलिया से फव्वारा चौक,आराघर, ईसी रोड होते हुए देहरादून भेजे जाएंगे। डिफेंस कॉलोनी जाने वाले व्यवसायिक वाहनों को नेहरू कॉलोनी थाना कट से पुरानी बाईपास चौकी की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
देहरादून के प्रगति विहार बैरियर, शास्त्री नगर बैरियर, बाईपास बैरियर, डिफेंस कॉलोनी बैरियर, विधानसभा तिराहे पर बैरियर लगाए गए हैं। विधानसभा परिसर के चारों ओर 300 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू है। यहां किसी भी प्रकार की नारेबाजी, लाउडस्पीकर का प्रयोग, सरकारी इमारतों पर साम्प्रदायिक भावना भड़काने वाले उत्तेजक भाषण, किसी प्रकार के भ्रामक साहित्य का प्रचार-प्रसार और विरोध-जुलूस आदि को प्रतिबंधित किया गया है।
अगर कोई भी व्यक्ति हिंसा के लिए हथियार एकत्र करेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। dehradun में 29 march के traffic plan को देखकर ही घर से निकलें.