फर्जी आधार कार्ड व डुप्लीकेट सिम के जरिये ग्रामीण के खाते से 11.18 लाख रुपये निकालने के मामले में एक और साइबर ठग पुलिस के हत्थे चढ़ गया .

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

, रानीखेत/द्वाराहाट : फर्जी आधार कार्ड व डुप्लीकेट सिम के जरिये ग्रामीण के खाते से 11.18 लाख रुपये निकालने के मामले में एक और साइबर ठग पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। सीओ (आपरेशन) ओशीन जोशी के निर्देशन में गठित टीम ने संभल (उत्तर प्रदेश) में दबिश देकर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। धोखाधड़ी से जुड़े साइबर अपराध में लिप्त चार आरोपित पहले ही जेल जा चुके हैं।

मामला बीती जनवरी में ज्याली छानागोलू (द्वाराहाट ब्लाक) निवासी रमेश चंद्र को अनजान लोगों ने झांसे में ले उसके आधारकार्ड व खाते से लिंक मोबाइल नंबर हासिल कर लिया था। इसके बाद ठगों ने रमेश चंद्र के नाम का फर्जी आधारकार्ड बनाया। साथ ही डुप्लीकेट सिम भी बनवा लिया। ताकि खाते से रकम निकालने पर ओटीपी नंबर आसानी से मिल सके। कूटरचित तरीके से ठगों ने उसके एसबीआई बैंक खाते से 11.18 लाख रुपये उड़ा लिए। 16 फरवरी को पीडि़त की शिकायत पर द्वाराहाट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।

उधर सीओ (आपरेशन) ओशीन जोशी के निर्देशन में पुलिस की अलग अलग टीमें गठित कर विवेचना रानीखेत कोतवाली को सौंपी गई। पुलिस ने उत्तर प्रदेश के विभिन्न ठिकानों में दबिश देकर चार ठगों को दबोच लिया था। इधर साइबर सेल की मदद से एक और आरोपित का सुराग लगने पर टीम ने संभल में डेरा जमाया। सेल के मोहन बोरा की तत्परता से एक होटल में दबिश देकर मो. आसिफ पुत्र अब्दुल गफूर निवासी 138 मंडी किशनदास सराय संभल (उप्र) को गिरफ्तार कर लिया। सीओ (आपरेशन) ओशीन जोशी के अनुसार सनसनीखेज प्रकरण में लिप्त कुछ और आरोपितों की धरपकड़ को दबिश दी जा रही है। जल्द ही कुछ और साइबर ठग पकड़ लिए जाएंगे। टीम में कोतवाल राजेश यादव, एसआइ सुनील गोस्वामी, एओजी के संदीप सिंह, दीपक खनका व मुकेश टंगड़िया शामिल रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *