VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं 28 मार्च से 19 अप्रैल तक संचालित होंगी। इसमें दो लाख 42 हजार 955 विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। उत्तरखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने परीक्षाओं की तैयारी पूरी कर ली है।
सोमवार से हो रही परीक्षा के लिए परिषद की सचिव डॉ नीता तिवारी ने बताया कि हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट परिषदीय परीक्षाओं के शांन्तिपूर्वक व नकलविहीन परीक्षा कराने को लेकर पूरी तैयारी की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष हाईस्कूल में संस्थागत 127414 व व्यक्तिगत 2371 कुल 129785 परीक्षार्थी और इण्टरमीडिएट संस्थागत – 110204 व्यक्तिगत 2966 कुल- 113170 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
प्रदेश में कुल 1333 परीक्षा केन्द्र बनाये गए है। प्रदेश में कुल 191 संवेदनशील व 18 अति संवेदनशील केन्द्र बनाये गये हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों के बाहर पुलिस प्रशासन द्वारा भी नकल विहीन परीक्षा एवम शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए खास चौकसी के प्रबंध किए गए है। प्रदेश में 13 मुख्य संकलन व 24 उप संकलन केन्द्र बनाये गये हैं। सभी परीक्षा केंद्रों के निकट राज्य के सभी मजिस्ट्रेटो ने परिक्षाओं के निकट सौ मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रखने के आदेश जारी किए हैं।
कोरोना के कारण पिछले वर्ष उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं नहीं हुई थी। परीक्षार्थियों को उनके पिछले वर्षों का परीक्षाफल को देखते हुए उत्तीर्ण घोषित किया गया। अब दो साल बाद बोर्ड परीक्षा होने जा रही है। सोमवार को हिंदी विषय से परीक्षा की शुरुआत होगी। हाईस्कूल की परीक्षा सुबह 8 से 11 बजे व इंटरमीडिएट की अपराह्न 2 से पांच बजे तक होगी। नैनीताल जिले के 114 केंद्रों पर 21,089 छात्र-छात्राएं परीक्षा में बैठेंगे।
जीआइसी मौना व जीआइसी दोगड़ा नए परीक्षा केंद्र बनाए हैं। पिछले वर्ष की अपेक्षा पांच केंद्र कम हुए हैं। 47 केंद्र संवेदनशील हैं। सुरक्षा के लिए 56 पीआरडी जवान लगाए गए हैं। परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए प्रत्येक केंद्र पर दो सदस्यों की आंतरिक फ्लाइंग स्क्वायड गठित की गई है।
आठ ब्लाक स्तरीय व जिला स्तर पर तीन सचल दस्ता बनाए गए हैं। सीईओ केएस रावत ने बताया कि केंद्र व्यवस्थापक व कस्टोडियन को व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं। प्रश्नपत्रों व उत्तर पुस्तिकाओं की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त इंतजाम किए हैं। उत्तर पुस्तिकाएं एलपी जीआइसी भीमताल व जीजीआइसी हल्द्वानी में जमा होंगी। परीक्षार्थी को आधे घंटे पहले केंद्र पर पहुंचने को कहा गया है। 15 मिनट पहले परीक्षा कक्ष में बैठकर प्रश्नपत्र पढऩे के लिए अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
कंट्रोल रूम से करें शिकायत
परीक्षा में किसी तरह की अनियमितता होने की शिकायत व सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। सीईओ रावत ने बताया कि फोन नंबर 05946-248469 पर सुबह 7 से शाम 5:30 बजे तक संपर्क किया जा सकता है।