हाथ में गुलाल लेकर होली खेलने पहुंची, कर दी 7 वर्षीय मासूम की हत्या; जानें- क्या है पूरा मामला?

Hb goswami for NEWS EXPRESS INDIA

क्रोध या गुस्सा इंसान को पागल कर देता है. क्रोध में इंसान की सोच समझ गायब हो जाती है. और उससे में इंसान ऐसा काम कर देता है जिसे अपराध कहते हैं. ऐसा ही मामला सामने आया. गुस्सा किसी और पर था और रिश्ते के दादा ने गुस्से में अपनी पोती को मार डाला.

दरभंगा में 7 साल की एक मासूम बच्ची को होली के दिन उसके दादा ने ही मार डाला। घटना पतौतर ओपी इलाके के कोकट गांव की है। हत्यारे दादा ने बच्ची को बचाने गए लोगों को भी मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना से पूरे इलाके में मातम छा गया है। बच्ची की पहचान ग्रामीण अखिलेश पासवान की 7 साल की बेटी अन्नु कुमारी के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक कोकट गांव में शुक्रवार को लोग आपस में होली खेल रहे थे। बच्चे, युवक और महिलाएं सभी वहां मौजूद थे। रंग-अबीर के साथ राख और पानी से होली खेली जा रही थी। इसी दौरान ग्रामीण भोला पासवान किसी बात को लेकर गुस्से में आ गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपित भोला चैलानुमा लकड़ी का टुकड़ा हाथ में लेकर गाली-गलौज कर रहा था। पड़ोस की महिलाएं भोला पासवान को गाली  मना कर रही थीं। आरोपित ने मना करने गई महिला सहित बीच-बचाव करने गए लोगों पर भी लकड़ी से वार कर घायल कर दिया।

इन सबसे अनभिज्ञ मासूम अन्नू अपने हाथों में अबीर-गुलाल लेकर उसके सामने पहुंच गयी। अन्नु भोला पासवान की चचेरी पोती थी और दादा को गुलाल लगाना चाहती थी। सामने पहुंचते ही हमलावर ने हाथ में मौजूद लकड़ी से अन्नू के सिर पर वार कर दिया। जोरदार वार से बच्ची का सिर बुरी तरह से फट गया और बच्ची ने मौके पर ही छटपटाकर दम तोड़ दिया। बच्ची को बचाने गए लोगों पर भी हमला कर घायल कर दिया।

इसके बाद हुई झड़प में आरोपित भोला भी जख्मी हो गया। पुलिस ने जख्मी का इलाज डीएमसीएच में इलाज करवाया। ओपी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि आरोपित भोला पासवान को बहादुरपुर पीएचसी में इलाज के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है, जहां पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज चल रहा है। ओपी अध्यक्ष के मुताबिक इस संबंध में मृतका के एक अन्य दादा संगम  लाल पासवान के फर्दबयान पर भोला पासवान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है। बताया जाता है कि आरोपित भोला मृतका  के दादा सगम लाल पासवान का छोटा भाई है।

पुलिस ने मौका-ए-वारदात से आरोपित को हिरासत में ले लिया तथा लाश को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लकड़ी का टुकड़ा भी जब्त कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *