VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
दून के कई निजी स्कूल एक से पाचवीं कक्षा तक के छात्रों पर आफलाइन परीक्षा का दबाव बना रहे हैं। इस मनमानी से अभिभावकों में रोष है।बच्चों के अभिभावकों ने मुख्य शिक्षाधिकारी को पत्र भेज यह मांग की है कि छात्रों को आनलाइन परीक्षा का भी विकल्प दिया जाए।
जिस पर शिक्षा विभाग ने स्कूलों को नोटिस जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि स्कूल आनलाइन व आफलाइन मोड में शिक्षा और परीक्षा जारी रखें।वह किसी भी छात्र को स्कूल आने के लिए बाध्य नही करेंगे। जिले के समस्त खंड शिक्षाधिकारियों व उप शिक्षाधिकारियों को इस आदेश का अनुपालन कराने के निर्देश दिए गए हैं।
अभिभावकों ने अपनी शिकायत में कहा था कि एक मार्च से सभी स्कूलों में वार्षिक परीक्षा शुरू होने वाली है। जिसके लिए कई निजी स्कूलों की ओर से कक्षा एक से पांचवीं तक के बच्चों को भौतिक रूप से भेजकर परीक्षा देने का दबाव अभिभावकों पर बनाया जा रहा है। ऐसा न करने पर बच्चों को परीक्षा से वंचित करने की भी धमकी दी जा रही है। अभिभावक कोरोना वैक्सीन न लगने के कारण अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और स्कूल से कई बार आनलाइन परीक्षा कराने के लिए आग्रह कर चुके हैं। पर अभिभावकों पर निरंतर आफलाइन परीक्षा के लिए बच्चों को स्कूल भेजने के लिए बाध्य किया जा रहा है। शासनादेश में भी आफलाइन परीक्षा की बाध्यता न रखना है।