Rajender Singh for NEWS EXPRESS INDIA
उत्तराखंड राज्य में एक बार फिर मौसम करवट बदलने जा रहा है जिसके चलते अगले दो से चार दिन तक प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार 22 और 23 फरवरी को प्रदेश के मैदानी और पर्वतीय क्षेत्रों के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। यही नहीं, कई इलाकों में बारिश के साथ ही तेज हवाओ के चलने की भी संभावना जताई गई है।
यही नहीं, मौसम निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा कि अगले 2 दिनों तक यानी 22 और 23 फरवरी को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। यही नहीं, तेज गरज और तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। इसके साथ ही 24 और 25 फरवरी को भी प्रदेश के कुछ जगहों पर छुटपुट बारिश देखने को मिल सकती है। ऐसे में 25 फरवरी के बाद मौसम पूरी तरह से साफ हो जाएगा।