इस देश में ओमिक्रॉन मचा रहा है भीषण कोहराम, हॉस्पिटल हुए फुल; अब इलाज सड़कों पर हो रहा है.जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर.

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

चीन से शुरू हुए कोरोनावायरस ने  चीन को छोड़कर पूरे विश्व के अधिकांश देशों की आर्थिक इकोनामी को डाउन किया है. बहुत से देशों को जनधन की हानि उठानी पड़ी है. कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. साल 2019 से इसने तबाही मताना शुरू किया था. भारत में भी दूसरी लहर के दौरान कोराना ने भारी तबाही मचाई थी. हालांकि भारत में कोराना की तीसरी लहर की रफ्तार धीमी हुई है. लेकिन इस बीच हांगकांग में ओमिक्रॉन के मामलों ने चिंता बढ़ा दी है. हांगकांग में कोरोनावायरस की पांचवी लहर चल रही है.खबरों के मुताबिक हांगकांग में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) ने घातक रूप ले लिया है.हांगकांग में ओमिक्रॉन लहर शहर पर हावी है। अस्पताल के बाहर ठंड और पार्किंग में मरीज बिस्तर पर पड़े रहते हैं, आइसोलेशन सुविधाएं भर रही हैं और परीक्षण स्थलों के बाहर घंटों कतारें लगी रहती हैं। यहां कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए अस्पतालों में जगह नहीं मिल रही है. स्थिति यह हो गई है कि अस्पताल के बाहर रखकर मरीजों का इलाज किया जा रहा है.

हांगकांग में चल रही है कोरोना की 5वीं लहर

हांगकांग में कोविड-19 की जांच (Covid-19 Test) के लिए लोगों को लंबी कतारों में लगना पड़ रहा है. चीन की तरह यहां भी जीरो-कोविड पॉलिसी का पालन हुआ था. लेकिन बावजूद इसके लोगों को इतने बुरे संकट से गुजरना पड़ रहा है. यहां अलग-अलग हिस्सों में लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया है, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. हांगकांग की सरकार कोरोना महामारी की 5वीं लहर से निपटने में संघर्ष कर रही है. खास बात ये है वहां ज्यादातर मरीज ओमिक्रॉन से संक्रमित हैं.

हांगकांग की सख्त महामारी नीतियों ने 259 मौतों के साथ कोरोना वायरस संक्रमण को लगभग 40,000 तक सीमित कर दिया है, जो अन्य प्रमुख शहरों की तुलना में बहुत कम है। 5.7 मिलियन लोगों के साथ एशियाई प्रतिद्वंद्वी सिंगापुर ने आधे मिलियन से अधिक मामलों और लगभग 900 मौतों की सूचना दी है।

लूनर न्यू ईयर के बाद तेजी से बढ़े केस

गौरलतब है कि कुछ दिन पहले हांगकांग में लूनर न्यू ईयर (Lunar New Year) पर लोगों ने जमकर धमाल मचाया था. भीड़भाड़ के बीच लोगों को जमकर मस्ती करते देखा गया था. इस दौरान जमा हुई भीड़ की वजह से अचानक ही देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से उछाल आया.

महामारी के सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है हांगकांग

हांगकांग इन दिनों कोरोना के सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है. इस महीने दैनिक संक्रमण के मामलों में 60 गुना वृद्धि दर्ज की गई है. चीन के शहरों ने हांगकांग के लोगों को यहां प्रवेश देने से इनकार कर दिया है. इनका कहना है कि क्वारंटीन में रखना तो दूर की बात, इन्हें देश में एंट्री ही नहीं करने दिया जाएगा. बता दें कि होंगकोंग में करीब 11 सरकारी अस्पताल हैं जहां बेड फुल हो चुके हैं. साथ ही इमरजेंसी सर्विस भी हाई अलर्ट पर है.

हांगकांग के अधिकारियों ने अनिवार्य रूप से सीमा को बंद कर दिया और यहां तक कि बिना लक्षण वाले कोरोना वायरस-पॉजिटिव लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया और संक्रमित लोगों के साथ निकट संपर्क को अलग कर दिया। कम या कोई लक्षण नहीं दिखाने वाला व्यक्ति अस्पताल में हफ्तों बिता सकता है, सामान्य जीवन में लौटने की अनुमति देने से पहले कई और हफ्तों के लिए एक क्वारंटाइन सुविधा में जा सकता है।

लेकिन कुछ स्वास्थ्य विशेषज्ञों का अनुमान है कि मार्च के अंत तक दैनिक संक्रमणों की संख्या बढ़कर 30,000 हो जाएगी, जो शुक्रवार को 3,629 थी, जो क्षमता बढ़ाने के प्रयासों से कहीं अधिक थी।

बार, जिम और ब्यूटी सैलून बंद हैं, कई लोग इससे दूर रहने में असमर्थ हैं। लगभग 900,000 छात्र स्कूल से बाहर हैं, जबकि अधिकांश लोगों ने घर से काम करना फिर से शुरू कर दिया है, जो 2020 की शुरुआत की याद दिलाता है।

कुछ विश्लेषकों का कहना है कि शहर की सबसे लंबी मंदी से पिछले साल की वापसी के बाद इस साल अर्थव्यवस्था के सिकुड़ने की संभावना है। अलगाव और आर्थिक अनिश्चितता से मानसिक स्वास्थ्य महामारी का खतरा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *