VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
पिछले दिनों उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 संपन्न हो चुके हैं जनता अपनी सरकार बनाने के लिए मतदान कर चुकी है. ऐसे में बीजेपी हो या कांग्रेश दोनों पार्टियों के अंदर आपस में विरोध के स्वर मुखर हो रहे हैं .उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद बीजेपी के विधायकों में जिस तरह से विरोध देखने को मिल रहा है. उससे उत्तराखंड बीजेपी में खलबली मच गई है. वोटिंग होने के बाद भाजपा विधायक संजय गुप्ता, कैलाश गहतोड़ी और हरभजन सीमा ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर जो आरोप लगाए उससे पार्टी असहज स्थित में आ गई है. जिसके बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी और मदन कौशिक दोनों को दिल्ली तलब किया गया है.
सीएम धामी और मदन कौशिक दिल्ली पहुंचे
दूसरी तरफ उत्तराखंड में चुनाव संपन्न होने के बाद में जिन विधायकों के बागी तेवर देखने को मिले हैं अब भाजपा संगठन की ओर से उनसे जवाब तलब करने की तैयारी चल रही है. इसके साथ ही आलाकमान में इसे लेकर काफी गंभीर है जिसके बाद सीएम धामी और मदन कौशिक को दिल्ली तलब किया गया है. दोनों नेता दिल्ली पहुंच कर पूरे घटनाक्रम का ब्यौरा केंद्रीय आलाकमान के सामने रखने वाले हैं. मतदान संपन्न होने के बाद में भाजपा में हालात देखने को मिल रहे हैं उससे साफ है कि प्रदेश में कांग्रेस की तरह भाजपा के भीतर भी सबकुछ ठीक नहीं हैं.