weather update:जानिए कैसा रहेगा उत्‍तराखंड का मौसम.

Saurabh CHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

उत्‍तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली है। चार धाम समेत मसूरी नैनीताल मुनस्‍यारी पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार कहीं कहीं बारिश और बर्फबारी हो सकती है।

मसूरी और धनोल्टी के आसपास की पहाड़ि‍यों पर सीजन का छठा हिमपात हुआ। मसूरी-चंबा मार्ग भी हिमपात के कारण बंद होता रहा।

उधर, कुमाऊं के दोपहर बाद नैनीताल शहर में करीब आधा घंटा ऊंचाई वाले इलाकों में जोरदार बर्फबारी हुई। वहीं पर्यटक स्थल रानीखेत व द्वाराहाट की ऊंची चोटियों पर फिर हिमपात होने से वहां पारा शून्य डिग्री के आसपास पहुंच गया है। पिथौरागढ़ जिले में ऊंची चोटियों के अलावा मुनस्यारी में फिर हिमपात हुआ है।

एक बार फिर से मौसम में आए बदलाव से ठंड बढ़ गई। केदारनाथ समेत ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी हुई, जिससे मौसम ठंडा हो गया। बुधवार को सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ था। सुबह नौ बजे से बारिश शुरू हुई, जो दोपहर एक बजे तक चला। इस बीच केदारनाथ में हल्की बर्फबारी हुई, चोपता, तुंगनाथ, मद्दमहेश्वर समेत ऊंचाई वाले स्थानों में भी बर्फबारी होने से मौसम ठंडा हो गया। निचले इलाकों में बारिश होने से एक बार फिर ठंड हो गई। देर शाम को बादल छटने से कुछ राहत महसूस की गई।

10 फरवरी: उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में आंशिक से लेकर पूर्ण रूप से बादल छाये रह सकते हैं। कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। 11 फरवरी: उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क रह सकता है। कहीं-कहीं आंशिक बादल छाने के आसार हैं। 12 फरवरी: उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क रह सकता है। कहीं-कहीं आंशिक बादल छाने के आसार हैं। 13 फरवरी: ताजा पश्चिमी विक्षोभ के देर रात तक उत्तराखंड में दस्तक देने की आशंका है। जिससे ज्यादातर इलाकों में बादल विकसित हो सकते हैं। 14 फरवरी: प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बादल छाये रहने की आशंका है। पहाड़ों में 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हल्का हिमपात, मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *