भाजपा ने जारी किया अपना दृष्टि पत्र :50 हजार सरकारी नौकरी, फ्री सिलेंडर और 5 लाख तक का बीमा, जानें उत्तराखंड में BJP क्या-क्या देगी

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

उत्तराखंड भाजपा के दृष्टि पत्र -2022 का केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नवमोचन कर दिया है। आयोजित इस कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, तीरथ सिंह रावत, रमेश पोखरियाल निशंक समेत सांसद मौजूद रहे। हालांकि, कार्यक्रम के दौरान नितिन गडकरी ने पहाड़ी टोपी भी पहनी।

भाजपा की दृष्टि पत्र 2022 के संयोजक रमेश पोखरियाल निशांक का संबोधन।पहली बार जनता के सुझावो को शामिल किया है।दृष्टि पत्र तैयार करने के लिए जनता के साथ ही तमाम वर्ग के लोगो से सुझाव लिया गया।लोगो से जानकारी मांगी गई कि वो किस तरह का उत्तराखंड चाहते है।

BJP Manifesto for Uttarakhand: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (Uttrakhand Assembly Election 2022) के लिए भारतीय जनता पार्टी यानी भाजपा (BJP News) ने अपना घोषणा पत्र (Uttarakhand BJP Manifesto) जारी कर दिया है. भाजपा ने अपने घोषणा पत्र (BJP Manifesto) को उत्तराखंड का दृष्टि पत्र ( BJP drishti Patra) नाम दिया है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भाजपा का घोषणा पत्र जारी किया और नौकरियों से लेकर फ्री सिलेंडर तक के कई बड़े वादे किए. नितिन गडकरी ने वादा किया कि अगर उत्तराखंड में फिर से भाजपा की सरकार बनती है तो 50 हजार सरकारी नौकरी दी जाएंगी. इतना ही नहीं, गरीब महिलाओं को साल में तीन सिलेंडर मुफ्त मिलेंगे.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने घोषणा पत्र (BJP Manifesto for Uttarakhand) जारी करते हुए कहा कि ऋषिकेश से बद्रीनाथ धाम तक सड़क बन गई है. मैं आपको वचन देता हूं कि इसी साल हम चार धाम का काम पूरा करने का काम करेंगे. गंगोत्री धाम में 1600 करोड़ का काम है, जो 9 किलोमीटर बाकी बच गया है. अगर उत्तराखंड के सांसदों का, नेताओं का मुझे सहयोग नहीं मिलता तो यह सब काम मैं पूरा नहीं कर पाता. यह सब काम करते समय काफी अड़चनें आईं, लेकिन हमने फिर भी काम पूरा किया है. अब चाहे कितने बादल फटे. बाढ़ आये इन सड़कों पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

50 हजार सरकारी नौकरी देने का वादा.-24 हजार नौकरियां सत्ता में लौटते ही दी जाएंगी.-प्रदेश के हर जिले में तीन सितारा, दो होटलों का निर्माण किया जाएगा.-बेरोजगारों के लिए मुख्यमंत्री प्रशिक्षु योजना शुरू की जाएगी. इसके तहत बेरोजगार युवाओं को एक साल तक तीन हजार रुपये हर महीने दिए जाएंगे. यह केंद्र से मिलने वाली राशि के अतिरिक्त होगी.-सड़कों पर बात करते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि पेड़ काटे नहीं जाएंगे ट्रांसप्लाट किए जाएंगे.-उत्तराखंड के युवाओं को ट्री प्लांटेशन की ट्रेनिंग दी जाएगी.-असंगठित मजदूरों और गरीबों को 6 हजार रुपये तक की पेंशन और 5 लाख रुपये का बीमा कवर प्रदान किया जाएगा.-जीरो टॉलरेंस ऑफ ड्रग्स की नीति को लागू करने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा.-लव जिहाद के कानून में संशोधन कर उसे कठोर बनाया जाएगा. दोषियों को दस साल की सजा का प्रावधान होगा.-राज्य के सभी गांवों को 4G/5G मोबाइल नेटवर्क एवं हाईस्पीड ब्रॉड बैंड एवं फाइबर इंटरनेट से जोड़ा जाएगा.-हर जिले के एक अस्पताल को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में कनवर्ट किया जाएगा.-पूर्व सैनिकों को आसान लोन देने के लिए जनरल बिपिन रावत पूर्व सैनिक क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट के अंतर्गत ₹5 लाख रुपये तक के लोन पर 50% तक गारंटी कवर दिया जाएगा.-हिमा प्रहरी योजना के अंतर्गत उत्तराखंड के पूर्व सैनिकों और युवाओं को सीमावर्ती जिलों में बसने के लिए सहायता प्रदान की जाएगी.-भूमि पर अवैध कब्जा होने के कारण हो रहे भू एवं जनसांख्यकीय परिवर्तन से संबंधित विषयों की जांच और समाधान के लिए हर जिले में एक अधिकार प्राप्त समिति का गठन किया जाएगा.-असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए 5 लाख तक की बीमा योजना लागू की जाएगी.-45 नए स्पॉट टूरिज्म प्लेस के रूप में विकसित होंगे.-केंद्र की नई शिक्षा नीति को शत प्रतिशत लागू किया जाएगा.-साहसिक टूरिज्म के लिए प्रमोशन बोर्ड बनाया जाएगा.बुनियादी ढांचे में रोपवे जैसी योजनाओं का विस्तार किया जाएगा,.-190 से बढ़ाकर जन औषधि केंद्र बढ़ाकर 400 तक किए जाएंगे.-सचल चिकित्सालय होगा, मोबाइल अस्पताल का वादा.-हेल्थ सेक्टर में हर जिले में मेडिकल कॉलेज की तैयारी है.-बीपीएल परिवारों की महिला मुखिया को 3 हजार हर महीने देने का वादा.-गरीब महिलाओं को साल में तीन सिलेंडर फ्री मिलेंगे.-हरिद्वार के लिए मिशन मायापुरी चलाया जाएगा, मंदिरों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा.-कुमाऊ के सभी मंदिरों के लिए मानस मंदिर माला योजना बनेगी.-किसानों को किसान सम्मान निधि के तहत मिलने वाले पैसे के अलावा, राज्य सरकार छह हजार रुपये देगी यानी कुल 12 हजार की राशि दी जाएगी.-बागवानी, डेयरी के लिए 500- 500 करोड़ का कोष स्थापित होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *