Saurabh CHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है। मौसम विज्ञान (India Meteorological Department) विभाग के अनुसार अगले एक-दो दिन बारिश होने की संभावना है, कुछ इलाकों में ये तेज हो सकती है और कुछ इलाकों में ये मध्यम स्तर की होगी। मौसम विज्ञान विभाग के विज्ञानी असीम कुमार मित्रा ने बताया कि 3 और 4 फरवरी को दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है
उन्होंने बताया कि पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में और दिल्ली एनसीआर के एक या दो हिस्सों, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तर-पश्चिम राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है। 3 फरवरी तक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में भी बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी और बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों, उत्तरी छत्तीसगढ़, ओडिशा और उत्तर पश्चिमी राजस्थान में बारिश हो सकती है।
स्काईमेट वेदर के अनुसार भी पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 3 फरवरी को पश्चिमी हिमालय में बारिश और हिमपात की तीव्रता बढ़ेगी और मध्यम से भारी हिमपात की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अगले तीन से चार दिन के दौरान उत्तर पश्चिमी और मध्य भारत के ज्यादातर इलाकों में न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने की भी संभावना है।
दिल्ली और उसके आस-पास इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा। इसकी वजह से सुबह में दृष्यता काफी कम रहेगी। पांच फरवरी से सात फरवरी तक कोहरा लोगों को परेशान करता रहेगा। इसकी वजह से रात और सुबह में लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. पिछले वर्षों की तुलना में बर्फबारी की अवधि लंबी थी.आने वाले 48 घंटे भारी बर्फबारी के साथ कड़ाके की ठंड पड़ेगी. वहीं 48 घंटे के लिए उत्तराखंड में भारी बारिश और बर्फ़बारी का अलर्ट जारी किया गया है. खासकर, गढ़वाल और कुमाऊं के पर्वतीय जिलों में भारी से लेकर बहुत अधिक भारी बारिश की आशंका जताई है. पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी और टिहरी जैसे जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने के भी आसार हैं. भारी बारिश और बर्फ़बारी की आशंकाओं को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.