VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
विधानसभा चुनाव में मैदान में डटे सूरमा प्रचार-प्रसार में हाथ खोलकर खर्च कर रहे हैं। निर्वाचन आयोग के सामने प्रत्याशियों ने खर्च का जो ब्योरा पेश किया गया, उससे तो यही लग रहा है। विधानसभा राजपुर रोड और कैंटोमेंट विधानसभा सीट के निर्वाचन व्यय लेेखा पंजिका की जांच की गई। इसमें राजपुर रोड विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी खजानदास खर्च के मामले में अब तक सबसे आगे हैं।
वहीं कैंट विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी सूर्यकांत धस्माना अन्य प्रत्याशियों पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं। खजानदास अब तक अपनी विधानसभा में 2.39 लाख रुपये से ज्यादा खर्च कर चुके हैं, जबकि कैंट सीट से कांग्रेस के सूर्यकांत धस्माना 9 लाख से अधिक खर्च कर चुके हैं। कैंट सीट से एक प्रत्याशी ने खर्च का ब्योरा पेश नहीं किया, जिसे नोटिस भेजा जा रहा है।
नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों ने चुनावी मैदान में पूरी ताकत झोंकनी शुरू कर दी है। झंडा, बैनर, पोस्टर, बैठक से लेकर डोर टू डोर प्रचार में जुट गए हैं। निर्वाचन आयोग भी सतर्क है और प्रत्याशियों की ओर से किए जा रहे एक-एक रुपये के खर्च पर आयोग की पैनी नजर है। निर्वाचन आयोग की अलग-अलग टीमें प्रत्याशियों के खर्च पर खुद तो नजर रख ही रहीं हैं साथ ही प्रत्याशियों को भी नियमित रूप से अपने खर्चों का ब्योरा दुरुस्त करने के लिए कहा जा रहा है। बाकायदा निर्वाचन आयोग ने प्रत्याशियों के खर्चों की जांच भी शुरू कर दी है।
भारतीय निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त व्यय प्रेक्षक नवनीत मनोहर की उपस्थित में दो सीटों राजपुर विधानसभा और कैंट विधानसभा सीट के प्रत्याशियों के निर्वाचन व्यय पंजिका की जांच की गई। इसमेें राजपुर सीट से भाजपा के खजान दास अब तक खर्च में सबसे आगे हैं, जबकि दूसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी की डिंपल और तीसरे नंबर पर कांग्रेस के राजकुमार हैं। इसी तरह कैंट विधानसभा सीट पर खर्च के मामले में सूर्यकांत धस्माना सबसे आगेे चल रहे हैं। दूसरे नंबर पर भाजपा की सविता कपूर और तीसरे नंबर पर आप के अनिरुद्ध काला हैं। निर्दलीय प्रत्याशी और छोटे दलों के प्रत्याशियों का हाथ खर्च करने के मामले में अभी टाइट है। जांच के दौरान नोडल अधिकारी व्यय व मुख्य कोषाधिकारी रोमिल चौधरी, सुनील रतूडी, उप कोषाधिकारी राजीव गुप्ता, सहायक लेेखाधिकारी भरत सिंह, विशन सिंह कुमई, चंद्रशेखर जोशी, भुवन जोशी, नितिन नेगी, आदि मौजूद रहे।
राजपुर रोड विधानसभा निर्वाचन के प्रत्याशियों का व्यय
प्रत्याशी – पार्टी – खर्च
खजानदास- भाजपा- 239155
डिप्पल- आप- 181631
राजकुमार- कांग्रेस- 64258
कमलेश माथुर- 16252
बिल्लू बाल्मीकि- 10007
रामू राजौरिया- 7932
विजय कुमार- 6842
धन सिंह- 5482
अमर सिंह स्वेडिया- 5212
कैंट विधान सभा निर्वाचन के प्रत्याशियों का व्यय
सूर्यकांत धस्माना – 902020
सविता कपूर- 459979
राकेश पाठक- 82057
अनिरूद्ध काला- 77955
गीता चंदोला- 30182
नंद किशोर सेमवाल- 15170
दिनेश रावत- 14262
मौहम्मद सलीम- 10852
रविंद्र सिंह आनंद- 10492
विनोद असवाल- 10212
सचिन क्षेत्री- 10212