उत्तराखण्ड में चुनावी सरगर्मियां तेज हो चुकी है. इसी क्रम नेताओं का जनता को अपने अपने पाले में लाने के लिए पार्टीयों में साह मात का खेल जारी है पिछले दिनों इसी क्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव बल्लभ पर भाजपा के प्रदेश सहमीडिया प्रभारी संजीव वर्मा ने बड़ा हमला बोला है उन्होने कांग्रेस के राष्टीय प्रवक्ता की दोहरी मानसिकता पर बड़ा प्रहार किया उन्होनें कहा है कि कांग्रेस की करनी और कथनी में बहुत बड़ा फर्क है उन्होने कहा देश की जनता ने कांग्रेस को 70 साल दिये लेकिन जो काम कांग्रेस पार्टी 70 सालों में नही कर पाई उस काम को भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 7 सालों में कर दिखाया देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मूकश्मीर के लालचौक को ही तिरंगें का रूप दे दिया है यह कार्य भाजपा की सरकार में ही सम्भव है उन्होने कहा काग्रेस पार्टी जातिवाद को बढ़ावा देने वाली पार्टी है उन्होने कहा भारतीय जनता पार्टी विकास के काम करने के बाद जनता के बीच में जाती है और देश मोदी सरकार के नेतृत्व में कई सारे कीर्तिमान बना चुका है ।
प्रदेश सहमीडिया प्रभारी संजीव वर्मा ने पिछले दिनों उत्तराखण्ड दौरे पर आए कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव बल्लभ पर हमला बोला उन्होने आरोप लगाया है उन्होने कलमकारों को भी दबाव में लेने का प्रयास किया जो कि एक निनंदनीय कार्य है ।उन्होने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के आकड़ों को बिना किसी तथ्य के जनता के सामने गलत तरीक से़े प्रस्तुत किये.
जिसका भारतीय जनता पार्टी सहमीडिया प्रभारी संजीव वर्मा ने कड़ा विरोध जताया है उन्होने कहा मोदी जी ने कहा है आने वाला दशक उत्तराखण्ड का दशक है और जनता आने वाले दिनों में पुनः भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत देगी। उन्होने कहा कांग्रेस पार्टी तुष्टिकरण की बात करती है और भाजाा सबका साथ सबका विकास को साकार करने का काम करती है.
उन्होने कहा खासतौर पर पर्वतीय राज्यों को तो डबल इंजन की सख्त जरूरत है जो की भाजपा सरकार में ही सम्भव है उन्होने कहा 10 मार्च को जब परिणाम आएगें तो नतीजे विपक्ष को चौकाने वाले होगें ।