VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
अगर आपने लाइफ ऑफ पाई (life of pie) देखी है तो समुद्र (ocean)के किनारे एक मीठे पानी की नदी आपको याद होगी। ये नदी रात होते ही तेजाब की नदी में बदल जाती थी। अब एक ऐसी ही खोज ने वैज्ञानिकों के होश उड़ा दिए हैं। अमेज़न जंगल (amazon forests) की शाने टिम्पिस्का नदी बिना किसी साधन के दो सौ डिग्री सेल्सिटस के तापमान पर खौलती रहती है। अभी तक वैज्ञानिकों को इसके खौलने के कारण का पता नहीं लग पाया है। पेरू से लगे हुए अमेज़न जंगल में इस नदी को बॉयलिंग रिवर नाम दिया गया है।
सिर्फ कुछ ही सेकेंड्स में उबाल देगी ये खोलती हुई नदी
जंगल में सैर-सपाटे के शौकीन कई लोगों को तैराकी का बहुत शौक होता है। जाहिर है, बिना आगा-पीछा सोचे ये लोग जंगली नदियों में नहाने का अपना अलग ही मजा होता है। मगर अमेज़न जंगल की शाने टिम्पिस्का या मयानतुयाकू नदी या बॉयलिंग रिवर में अगर आपने अगर आपने छलांग लगाई तो ये मौत की छलांग होगी।
सिर्फ कुछ ही सेकेंड्स में नदी आपको उबाल कर रख देगी। वैज्ञानिकों के सामने ही कुछ जानवरों और पक्षियों के नदी में गिरते ही मरने की घटना कैमरे में भी रिकॉर्ड की गई। दीगर बात है कि इस नदी के सबसे नजदीक ज्वाामुखी भी यहां से सात सौ किलोमीटर दूरी पर स्थित है। लिहाजा इस नदी के गर्म पानी का तिलिस्म अभी तक वैज्ञानिकों के लिए अनजान है।
200 डिग्री फारेनहाइट पर उबलता रहता है थर्मल रिवर का पानी
अरबों एकड़ों में फैले अमेजन जंगल pकी सीमा नौ देशों से मिली हुई है। इस जंगल में ऐसे कई तिलिस्म हैं जो अभी तक इंसानों की समझ से परे हैं। इन्ही तिलिस्म में से एक शाने टिम्पिस्का नदी वैज्ञानिकों के लिए भी एक खोज का विषय बन चुकी है। यहां का पानी लगातार 200 डिग्री फारेनहाइट पर खौलता रहता है। इस नदी को थर्मल रिवर, बॉयलिंग रिवर, शाने टिम्पिस्का और मयानतुयाकू नाम भी दिया गया है।
वैज्ञानिक आंद्रे रूजो ने बचपन में अपने दादा से इस नदी के बारे में सुना था और अपना सारा जीवन अमेजन के जंगलों में इसी नदी की खोज में बिता दिया। अलबत्ता उस समय के सभी वैज्ञानिकों ने आंद्रे को चेताया था कि यहां पर ऐसा कोई ज्वालामुखी नहीं है जिससे नदी में गर्माहट आ सके। फिर भी आंद्रे रूजो की खोज जारी रही और 2011 में उन्हें मयानतुनाकू दिखाई मिल सकी।
शाने टिम्पिस्का नदी का मतलब सूरज की गर्मी में उबलता पानी
चार मील में फैली इस नदी के पास पेरू की अशानिका जनजाति इसे पवित्र वदी मानती है और इसे मयानतुनाकू कहती है। इसका पुराना नाम शाने टिम्पिस्का था जिसका मतलब सूरज की गर्मी में उबलता पानी होता है। अपनी किताब ‘द बॉयलिंग रिवर: एडवेंचर एंड डिस्कवरी इन द अमेजन’ में आंद्रे ने अपनी खोज और इस नदी से जुड़े बाकी तथ्यों के बारे में तफ्सील से लिखा है।