देहरादून में किट्टी के नाम पर कई लोगों से धोखाधड़ी करने वाले नागर परिवार के खिलाफ कोतवाली नगर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में कारवाई की है। नागर परिवार पर कोतवाली नगर के साथ ही धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज है।
कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि आशा नागर निवास राजेंद्र नगर, उसके पति हरि नागर, पुत्री अदिति नागर व ऊषा नगर एक गैंग बनाकर काम करते हैं। वह किट्टी संचालित करते हैं। किट्टी के नाम पर वह लोगों से पैसे एकत्रित करते हैं और बाद में उसका पैसा हड़प लेते हैं। वर्तमान तक वह कई लोगों के पैसे हड़प चुके हैं। उनके खिलाफ कोतवाली नगर के साथ ही कई थानों में धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज है।
वर्तमान में उसके कृत्य से समाज में भय का माहौल व्याप्त है। जिसके कारण उन पर अंकुश लगाना जरूरी है। बताया कि गैंग की लीडर आशा नागर है और बाकी गैंग के सदस्य है। उनके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है।