उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए कुल 70 सीटों के लिए 750 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। देहरादून में सबसे ज्यादा नामांकन. पढ़ें पूरी खबर.

VS CHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए राज्य की कुल 70 सीटों के लिए 750 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। राजधानी देहरादून क्षेत्र में कुल नामांकन अवधि के दौरान कुल 144 नामांकन दाखिल हुए हैं। कई सीटों पर एक ही प्रत्याशी ने कई-कई नामांकन दाखिल किए हैं। इसके कारण कुल नामांकन की संख्या में इजाफा हुआ है।

144 पर्चे दाखिल, 31 तक ले सकेंगे नाम वापस  
देहरादून के कलेक्ट्रेट परिसर में धर्मपुर, रायपुर, राजपुर रोड, मसूरी और कैंट क्षेत्र की नामांकन प्रक्रिया हुई है। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि पांचों विधानसभा सीटों पर कुल 144 नामांकन दाखिल हुए हैं। इसमें सभी विधानसभा सीटों से भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी शमिल हैं।

साथ ही कुछ सीटों पर पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ बगावत कर मैदान में उतरे उम्मीदवार भी हैं। नामांकन की तिथि समाप्त होने के बाद अब नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। स्क्रूटनी के बाद नाम वापसी के लिए 31 जनवरी तक का समय रहेगा। नामांकन कराने वालों में भाजपा के विनोद चमोली, सविता कपूर, उमेश शर्मा, गणेश जोशी, खजान दास, कांग्रेस के राजकुमार, गोदावरी थापली, सूर्यकांत धस्माना, दिनेश अग्रवाल, हीरा सिंह बिष्ट, आप के नवीन पिरशाली, समेत उक्रांद, बसपा, सपा के प्रत्याशी मैदान में हैं।

हरिद्वार जिले में 129, पौड़ी में 57, उत्तरकाशी जिले में 27, टिहरी जिले में कुल 43 नामांकन हुए। चमोली जिले में 34 और रुद्रप्रयाग जिले में 27 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया है। कुमांऊ मंडल के नैनीताल जिले में 74, यूएसनगर में 106, चंपावत जिले में 15, पिथौरागढ़ में 24, अल्मोड़ा में 55 और बागेश्वर में 20 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *