चारधाम समेत मसूरी नैनीताल और आसपास की चोटियों पर जमकर हिमपात हुआ। वहीं निचले क्षेत्रों में दिनभर रिमझिम बारिश का सिलसिला जारी रहा। इससे प्रदेशभर में कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है।कड़ाके की ठंड (Cold) के बीच देश के कई हिस्सों में बारिश (Rain) का दौर जारी है. दिल्ली (Delhi) में तो बारिश को लेकर बीते 32 साल का रिकॉर्ड टूटा है. राष्ट्रीय राजधानी में बीते शनिवार तक, लगभग 70 मिलीमीटर बारिश हुई जो कि इस महीने में पिछले 32 साल में हुई सर्वाधिक बारिश है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यह जानकारी दी.
उत्तर भारत में कंपकंपाती सर्दी के बीच बारिश ने मुश्किलें पैदा कर दी हैं. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर और आसपास के इलाकों पर बना हुआ है और प्रेरित चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पश्चिमी राजस्थान के हिस्सों पर बना हुआ है. जिससे मैदानी इलाकों में बारिश और पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी जारी है.
मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि आने वाले दिनों में कोहरा देखने को मिल सकता है. 26 जनवरी को राजधानी दिल्ली घना कोहरा देख सकती है. वहीं हल्का कोहरा तो सोमवार से ही दिखना शुरू हो जाएगा.
ठंड से जूझ रहे हरियाणा, राजस्थान, यूपी, बिहार, झारखंड और पंजाब के लोगों को अभी राहत मिलने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है. शीत लहर की चुनौती के साथ गलन की समस्या बढ़ती जा रही है.
इस बीच लगातार बारिश के चलते पैदल यात्रियों और दोपहिया वाहन चालकों को परेशानी हुई. मौसम में बदलाव के बाद शुरू हुई बारिश ने जहां लोगों की परेशानी बढ़ाई वहीं तेज हवा ने भी लोगों को कंपाने और अलाव तापने पर मजबूर किया.