Weather NEWS:दोपहर बाद उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई। आगामी दिनों में शीत लहर का प्रकोप जारी रहेगा।

VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

दोपहर बाद उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई। वहीं इससे पहले मंगलवार को दिन भर देहरादून में मौसम साफ बना रहा। चटख धूप खिली रही, जिससे ठंड से राहत मिली।

मंगलवार को दोपहर बाद चमोली जनपद के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। वहीं निचले क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, रुद्रनाथ, लाल माटी, गौरसों बुग्याल, औली सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। जोशीमठ, गोपेश्वर, मंडल घाटी, उर्गम घाटी, पोखरी सहित निचले क्षेत्रों में बारिश हुई है। जिससे कड़ाके की ठंड पड़ रही है। यहां सुबह से मौसम साफ बना हुआ था।

वहीं केदारनाथ में भी बर्फबारी हुई। रुद्रप्रयाग जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में भी हिमपात की सूचना है।मौसम विभाग के ऋतु अलोकशाला के शोध पर्यवेक्षक नरेंद्र रावत के मुताबिक मंगलवार को तापमान में काफी उतार चढ़ाव दर्ज हुआ। अधिकतम तापमान 14 डिग्री पहुंच गया, जो कि सोमवार को 11 डिग्री रिकॉर्ड किया था। मंगलवार को न्यूनतम तापमान लुढ़कर चार डिग्री सेल्सियस आ गया, जो कि सोमवार को 6.2 डिग्री रिकॉर्ड हुआ था। नरेंद्र रावत के मुताबिक आगामी दिनों में शीत लहर का प्रकोप जारी रहेगा।

कोहरे की मार, देर से खुल रहा और जल्दी बंद हो रहा बाजार

हरिद्वार में तापमान में हर रोज उतार चढ़ाव हो रहा है, लेकिन ठंड कम नहीं हो रही है। मंगलवार को सोमवार की तुलना में अधिकतम तापमान तीन डिग्री बढ़ गया, जबकि न्यूनतम तापमान दो डिग्री नीचे आ गया। शहरी क्षेत्र में सुबह 11 बजे तक और देहात क्षेत्र में दिन भर कोहरा छाया रहा। शीत लहर ने लोगों की कंपकंपी छुड़ाई। शीत लहर चलने से लोग बेहाल नजर आए।
पर्वतीय इलाकों में बर्फ पिघलने से मैदानी इलाकों में शीत लहर का प्रकोप है। हरिद्वार गंगा किनारे सुबह-शाम कोहरे की धुंध के साथ ठंडी हवाएं चल रही हैं। घाटों पर लोगों की आवाजाही नहीं हो रही है। दिन ढलते ही बाजारों में सुनसानी छा जाती है। बाजारों में भी सुबह 11 बजे के बाद ही दुकानों के शटर उठ रहे हैं। सुबह-शाम की ठंड से लोग बचाव करते नजर आ रहे हैं। निराश्रित और खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने वालों की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *