VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
दोपहर बाद उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई। वहीं इससे पहले मंगलवार को दिन भर देहरादून में मौसम साफ बना रहा। चटख धूप खिली रही, जिससे ठंड से राहत मिली।
मंगलवार को दोपहर बाद चमोली जनपद के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। वहीं निचले क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, रुद्रनाथ, लाल माटी, गौरसों बुग्याल, औली सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। जोशीमठ, गोपेश्वर, मंडल घाटी, उर्गम घाटी, पोखरी सहित निचले क्षेत्रों में बारिश हुई है। जिससे कड़ाके की ठंड पड़ रही है। यहां सुबह से मौसम साफ बना हुआ था।
वहीं केदारनाथ में भी बर्फबारी हुई। रुद्रप्रयाग जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में भी हिमपात की सूचना है।मौसम विभाग के ऋतु अलोकशाला के शोध पर्यवेक्षक नरेंद्र रावत के मुताबिक मंगलवार को तापमान में काफी उतार चढ़ाव दर्ज हुआ। अधिकतम तापमान 14 डिग्री पहुंच गया, जो कि सोमवार को 11 डिग्री रिकॉर्ड किया था। मंगलवार को न्यूनतम तापमान लुढ़कर चार डिग्री सेल्सियस आ गया, जो कि सोमवार को 6.2 डिग्री रिकॉर्ड हुआ था। नरेंद्र रावत के मुताबिक आगामी दिनों में शीत लहर का प्रकोप जारी रहेगा।