VSCHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मसले पर पंजाब की कांग्रेस सरकार पर हमला बोला। उन्होंने एक स्टिंग ऑपरेशन के हवाले से कहा कि पंजाब सरकार पूरी तरह से एक्सपोज हो गई। पीएम की सुरक्षा में चूक संयोग नहीं बल्कि साजिश थी। उन्होंने आरोप लगाया कि साजिश के तार कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से जाकर जुड़ते हैं।
मुख्यमंत्री बुधवार को एक पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे। उन्होंने एक टीवी चैनल के स्टिंग ऑपरेशन का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लापरवाही बरते जाने का बड़ा खुलासा हुआ। ये सिर्फ चूक नहीं बल्कि इरादतन चूक थी। स्टिंग ने कई बड़े खुलासे किए जो गंभीर सवाल खड़े करते हैं। इसके आधार पर कहा जा सकता है कि ये कोई संयोग नहीं, एक बड़ी साजिश थी। ये अचानक नहीं हुआ, बल्कि पहले से तय था। ये भी कहा जा सकता है कि स्पॉन्टेनियस नहीं बल्कि स्पांसर्ड था।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्टिंग ऑपरेशन में स्पष्ट सुना जा सकता है कि स्थानीय एसएचओ और डीएसपी (सीआईडी) को प्रधानमंत्री रूट पर रुकावट की जानकारी थी। जानकारी होने के बावजूद आला अधिकारियों ने इसे अनदेखा किया और कोई कार्रवाई नहीं की। इससे पता चलता है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में पंजाब सरकार की लापरवाही नहीं बल्कि मिलीभगत थी। स्थानीय पुलिस, स्थानीय सीआईडी और इंटेलीजेंस ने भी कुछ दिन पूर्व ही प्रधानमंत्री के रूट पर सुरक्षा चूक पर अपनी रिपोर्ट दी थी। इस रिपोर्ट पर पंजाब सरकार कुंडली मार कर बैठ गई। उन्होंने सिद्धू के बयानों की आलोचना भी की।
खालिस्तान गुट भी रैली के खिलाफ सक्रिय था
मुख्यमंत्री ने कहा कि खुफिया विभाग की टीम ने बताया था कि प्रधानमंत्री रैली में गड़बड़ी होने जा रही है। खालिस्तान गुट भी रैली के खिलाफ सक्रिय था। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी से घृणा करते-करते कांग्रेस देश से, प्रधानमंत्री के पद से, संविधान, सेना, सुरक्षा व राष्ट्रहित से ही घृणा करने लगी है। पीएम की सुरक्षा में साजिश के तार राजनीतिक रूप से सीधे कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से जाकर जुड़ते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इससे पहले भी पुलवामा पर सियासत कर पाकिस्तान को क्लीन चिट देना सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल, बालाकोट पर सबूत मांगाना और बार-बार पाकिस्तान और चीन के प्रोपेगंडा के साथ सुर से सुर मिलाना केवल एक व्यक्ति से नफरत करते करते यह कांग्रेस की आदन बन चुकी है।
पत्रकार वार्ता में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, त्रिवेंद्र सिंह रावत व तीरथ सिंह रावत उपस्थित थे।