घरेलू कामकाज के लिए रखे नौकर और उसकी पत्नी ने चिकित्सक दंपती के घर से लाखों की नकदी और गहने उड़ा लिए।

VS CHAUHAN for NEWS EXPRESS INDIA

 राजधानी दून में चोरी के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। घरेलू कामकाज के लिए रखे नौकर और उसकी पत्नी ने चिकित्सक दंपती के घर से लाखों की नकदी और गहने उड़ा लिए। दोनों आरोपित घटना के बाद से फरार हैं। राजपुर थाना पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

शिकायतकर्ता राहुल अवस्थी निवासी शिवालिक एमराल्ड सोसायटी, राजपुर रोड ने पुलिस को बताया कि वह और उनकी पत्नी पेशे से चिकित्सक हैं। वे दोनों सुभाष रोड स्थित नाइस अस्पताल के मालिक हैं। उन्हें घरेलू काम के लिए नौकर की जरूरत थी। विज्ञापन को देखकर उन्होंने मैसर्स जस्ट डायल होम केयर सर्विस के स्वामी रोहिताश कुमार मीना से संपर्क किया। रोहिताश ने इकरारनामा करने के बाद अमर लाल व उसकी पत्नी बालेश्वरी उर्फ आशा को 16 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन पर रखवा दिया। दो नवंबर को धनतेरस के दिन वे दोनों अस्पताल गए हुए थे.और शाम को जब घर लौटे तो खाना नहीं बना हुआ था। जब उन्होंने आशा से खाना न बनाने का कारण पूछा तो उसने तबीयत खराब होने का हवाला दिया।

तीन नवंबर को सुबह नौकर दंपती काम पर आए। इसी दौरान अमर ने कहा कि घर पर कामकाज ज्यादा है इसलिए काम नहीं कर पाएंगे। दोपहर को नौकरों ने न तो खाना बनाया और न फोन उठाया। शाम को जब वह घर लौटे तो देखा कि तिजोरी से आठ लाख रुपये कैश और एक लाख रुपये की कीमत के गहने चोरी हो चुके हैं।

शिकायतकर्ता ने बताया कि इसी दिन उन्होंने नौकर उपलब्ध करवाने वाले रोहिताश से संपर्क किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। चार नवंबर को वह खुद रोहिताश के आफिस पहुंचे। रोहिताश ने जब दोनों को फोन किए तो उनके फोन बंद आए। एसओ मोहन सिंह ने बताया कि आरोपित अमर लाल व उसकी पत्नी आशा निवासी ग्राम गंगी पोस्ट धत्तु टिहरी गढ़वाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोनों की तलाश की जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *