Vipin Kumar for NEWS EXPRESS INDIA
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 रविवार को कोलकाता में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने पहले ही सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली है. अब टीम मैनेजमेंट युवाओं को मौका देना चाहता है. खुद कप्तान रोहित शर्मा ने इस बात की ओर इशारा किया.
रांची टी20 खत्म होने के बाद रोहित शर्मा ने मुरली कार्तिक के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि इन युवा खिलाड़ियों ने शानदार खएल दिखाया है और कई खिलाड़ी अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. इन युवाओं को ज्यादा मौके देने की जरूरत है. अगर किसी सीनियर खिलाड़ी की जगह युवा खिलाड़ी को अगले मैच में मौका दिया जाता है तो ये बहुत अच्छा होगा.
रुतुराज और आवेश खान को मिल सकता है मौका
रुतुराज गायकवाड़, आवेश खान, यजुवेंद्र चहल, ईशान किशन को अब तक मौका नहीं मिला है. कोच राहुल द्रविड़ ने सीरीज की शुरुआत से पहले ही कहा था कि हर खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में मौका देने पर की कोशिश करेंगे.
अगर कोलकाता टी20 में रोहित शर्मा बाहर बैठेंगे तो केएल राहुल कप्तानी करेंगे और उनकी जगह पर रुतुराज गायकवाड़ को मौका दिया जा सकता है. भुवनेश्वर कुमार की जगह आवेश खान को तीसरे टी20 में टीम में शामिल किया जा सकता है.
भारत ने जीती टी20 सीरीज
राहुल द्रविड़ की कोचिंग और रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने न्यूजीलैंड को चारों खाने चित कर दिया. रांची में खेले गए दूसरे टी20 में भारत ने शानदार जीत दर्ज करके सीरीज पर कब्जा कर लिया. रोहित शर्मा और केएल राहुल ने अर्धशतकीय पारियों खेलकर भारत को 7 विकेट से जीत दिलाई.