Rajender Singh for news express india
एटीएम से नकदी नहीं निकलने पर उससे छेड़छाड़ करना ट्रक ड्राइवर को महंगा पड़ गया। ड्राइवर के एटीएम में छेड़छाड़ करते ही बैंक के हैरादाबाद कंट्रोल रूम में अलार्म बज गया। हैदराबाद की सूचना पर गश्ती पुलिस ने एटीएम से ट्रक ड्राइवर को दबोच लिया। पूछताछ करने और बैंक की ओर से तहरीर नहीं मिलने पर ड्राइवर को छोड़ दिया गया।
पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची
रानीपुर कोतवाल कुंदन सिंह राणा के मुताबिक सिडकुल थाना क्षेत्र के सलेमपुर में रविवार देर रात एटीएम से छेड़छाड़ हुई। अलर्ट सीधे हैदराबाद आंध्र प्रदेश हेड क्वार्टर गया। वहां से हरिद्वार पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली तो पुलिस तत्काल घटनास्थल पहुंच गई।
एटीएम से आरोपी पवन निवासी कुरुक्षेत्र को दबोच लिया गया। पवन ट्रक चालक है और सिडकुल में सामान लेकर आया था। घटनास्थल सिडकुल थाना क्षेत्र में होने के कारण रानीपुर पुलिस से पवन को सिडकुल थाना पुलिस के हवाले कर दिया।
सिडकुल थानाध्यक्ष लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि पूछताछ में आरोपी पवन ने बताया कि उसे बहुत भूख लगी थी। जेब में नकदी नहीं थी। नकदी निकालने के लिए वह एटीम में गया। एटीएम में कार्ड फंस गया और नकदी भी नहीं निकली। उसने एटीएम में छेड़छाड़ की तो अलार्म हैदराबाद बैंक के कंट्रोल रूम में बज गया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि मौके से आरोपी के पास एटीएम तोड़ने का कोई सामान नहीं मिला। तलाशी में भी कोई औजार नहीं मिले। बैंक की ओर से पुलिस को तहरीर और रिकार्डिंग नहीं दी गई, जिसके बाद पवन को छोड़ दिया गया।