Rajender Singh for NEWS EXPRESS INDIA
अल्मोड़ा। नगर में सोमवार को भी काफी संख्या में प्रवासी महानगरों को लौटे। इससे रोडवेेज, केमू बस स्टेशनों में बसों में सीट पाने के लिए यात्रियों में मारामारी रही। देहरादून को जाने वाले यात्रियों की संख्या सबसे अधिक थी। इस कारण रोडवेज विभाग को देहरादून रूट पर एक अतिरिक्त बस का संचालन करना पड़ा।
दिवाली पर्व मनाने के लिए हर साल प्रवासी लोग काफी संख्या में अपने गांव आते हैं। दिवाली और भैया दूज पर्व के बाद लौटने का सिलसिला शुरू हो जाता है। सोमवार को काफी संख्या में प्रवासी देहरादून, दिल्ली, चंडीगढ़, गुरुग्राम, लखनऊ, हरिद्वार आदि स्थानों को लौटे। देहरादून को जाने वाले यात्रियों की संख्या अधिक होने के कारण रोडवेज ने देहरादून रूट पर एक अतिरिक्त बस का संचालन किया। केमू की बसें भी यात्रियों से पैक होकर गई। काफी संख्या में प्रवासियों के लौटने से केमू, रोडवेज स्टेशनों में रौनक रही। इधर, अल्मोड़ा-धरमघर सेवा का संचालन ठप रहा।