इंडियन रेलवे,समान्य डिब्बों में भी आरक्षण की सुविधा, वही यात्री चढ़ सकेंगे, जिनके पास टोकन होगा.

VS CHAUHAN KI REPORT

अधिकतर हम जब रेल यात्रा करते हैं. तब अधिकतर जनरल डिब्बे में भीड़ दिखाई देती है. लोग धक्का-मुक्की करते हुए चढ़ते हुए दिखाई देते हैं. लेकिन आने वाले समय में जनरल डिब्बे में चढ़ने के लिए लोगों को धक्का-मुक्की नहीं करनी पड़ेगी. समान्य वर्ग के डिब्बों में यात्रा करने के लिए उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे ने बायोमेट्रिक टोकन मशीन लॉन्च की है. इस मशीन के आने से अब समान्य डिब्बों में भी आरक्षण की सुविधा होगी. ये अपने तरह का पहला प्रयोग है.फिलहाल ये मशीन अभी केवल साउथ सेंट्रल रेलवे के सिकंदराबाद स्टेशन पर लगाई गई है.

टोकन होगा जनरेट

यात्रियों को यात्रा करने से पहले इस बायोमेट्रिक मशीन के माध्यम से टिकट लेना पड़ेगा. इसके लिए आपको अपनी सफर की जानकारी देते हुए मशीन पर अंगूठा लगाना होगा. जिसके बाद मशीन आपकी जानकारी हासिल कर टोकन जनरेट कर देगी, जिसमें डिब्बा नंबर और सीरियल नंबर अंकित होगा.

बायोमेट्रिक टोकन सिस्टम की मदद से रेलवे यात्रा के लिए उमड़ने वाली भीड़ को कम करना चाहती है. अब समान्य डिब्बे में वही यात्री चढ़ सकेंगे, जिनके पास टोकन होगा. साथ ही उन्हें अपनी सीट और कोच की जानकारी होगी तो धक्का-मुक्की की स्थिति में भी कमी आएगी.

कोरोना काल के बीच जरूरी कदम

कोरोना के दौरान स्टेशनों पर उमड़ने वाली भीड़ की वजह से ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था. लेकिन अब कम होते मामलों के बीच कई ट्रेनों का संचालन बहाल किया गया है. ऐसे में कोरोना के तीसरे लहर का खतरा बना हुआ है. इस स्थिति में रेलवे का ये कदम भीड़ को नियंत्रित कर, कोरोना के खतरे को भी कम कर सकता है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *