आईपीएल2021में शिखर धवन की बादशाहत कायम ,दिल्ली कैपिटल्स प्वॉइंट टेबल में फिर से टॉप पर .

VS CHAUHAN KI REPORT

22 तारीख बुधवार को आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार खेल दिखाकर हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया. इस जीत में दिल्ली के गेंदबाज और बल्लेबाजों ने कमाल का परफॉर्मेंस किया. खासकर गेदबाज नॉर्खिया ने कमाल की गेदंबाजी की और 2 विकेट लेने में सफल रहे. नॉर्खिया को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. इसके अलावा दिल्ली की ओर से श्रेयस अय्यर ने 41 गेंद पर 47 रन की पारी खेली तो वहीं कप्तान ऋषभ पंत ने 31 गेंद पर 35 रन बनाए. दोनों ने मिलकर टीम को जीत दिला दी. इसके अलावा शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने 42 रन की पारी खेली, अपनी पारी के दौरान धवन ने एक बड़ा कारनामा भी कर दिखाया है. यह आईपीएल में लगातार छठी बार है जब धवन एक सीजन में 400 या उससे ज्यादा रन बनाने में सफल रहे हैं.

इस सीजन में धवन ने अबतक 9 मैचों में 422 रन बना लिए हैं. शिखर ने इससे पहले 2016 में, 2017, 2018 में ,2019 में. 2020 में और अब इस सीजन में 400 से ज्यादा का स्कोर बनाने में सफल हो गए हैं. सुरेश रैना और वॉर्नर ने लगातार 7वीं बार एक सीजन में 400 से ज्यादा रन बनाए हैं.

तोड़ा कोहली रोहित का रिकॉर्ड

इसके अलावा आईपीएल के इतिहास में धवन ने 8वीं बार एक सीजन में 400 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं. ऐसा कर धवन ने विराट कोहली, मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ दिया है. इन तीनों के नाम 7-7 सीजन में 400 या उससे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड द्रज है. धवन ने 2011, 2012, 2016, 2017, 2018, 2019, 2020 और 2021 में ऐसा कमाल का कारनामा कर दिखाया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *