VS CHAUHAN KI REPORT
सोशल मीडिया ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां कोई भी व्यक्ति रातों-रात फेमस हो जाता है. सोशल मीडिया ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां कोई भी व्यक्ति अपनी बात पूरे समाज के सामने रख सकता है. सोशल मीडिया का असर बहुत बड़े लोगों के समूह पर पर पड़ता है. सोशल मीडिया केवल टाइमपास का साधन नहीं इससे अच्छी खासी कमाई भी की जा सकती है. अगर आपका कंटेंट पब्लिक को पसंद आता है तो समझिए आपको फेमस होने से कोई नहीं रोक सकता. जानते हैं ऐसे ही कुछ फेमस यूट्यूबर्स के बारे में जो अपने वीडियोज और व्लॉग्स सोशल मीडिया पर डालकर करोड़ों में कमाई कर रहे हैं.
निशा मधूलिका का यूट्यूब चैनल उनकी वेज रेसिपीज के लिए काफी पसंद किया जाता है. 61 साल की इस यूट्यूबर के करीब 12 लाख सब्सक्राइबर हैं और इनकी नेट वर्थ 32 करोड़ के आसपास है.
गौरव चौधरी का नाम पैसा कमाने की लिस्ट में सबसे ऊपर रखा जा सकता है. गौरव का चैनल टेक्निकल गुरुजी के नाम से है और इनकी नेट वर्थ करीब 326 करोड़ है. ये यूएई में रहते हैं और इनके करीब 5 लाख सब्सक्राइबर हैं. हालांकि गौरव यूट्यूब के अलावा दुबई में अपना काम भी करते हैं.
नई दिल्ली के हर्ष बेनिवाल के करीब 14 लाख सब्सक्राइबर हैं और इनकी नेट वर्थ 16 करोड़ के आसपास है.
22 साल के यूट्यूबर कैरी मिनाती का असली नाम अजय नागर है. इनकी नेट वर्थ चार मिलियन यूएस डॉलर है यानी करीब 29 करोड़ के आसपास. अजय कॉमेडियन, रैपर और गेमर हैं. इनका जन्म फरीदाबाद, हरियाणा में हुआ था.
विद्या वॉक्स के नाम से फेमस इस यूट्यूबर का असली नाम विद्या अईय्यर है. इनका म्यूजिक चैनल लोग खूब पसंद करते हैं. चेन्नई में जन्मी विद्या के करीब 7 लाख सब्सक्राइबर हैं और उनकी नेट वर्थ करीब नौ करोड़ के आसपास है.
यूट्यूब पर कॉमेडी वीडियोज की बात करें और आशीष चंचलानी का नाम न आए, ऐसा नहीं हो सकता है. आशीष के यूट्यूब पर 26.4 मिलियन सब्स्क्राइबर्स हैं और इनकी नेट वर्थ 29 करोड़ रुपये के करीब है.
बीबी की वाइन्स’ नाम का यूट्यूब चैनल चलाने वाले भुवन के यूट्यूब पर 20.8 मिलियन सब्स्क्राइबर्स हैं और ये करीब 22 करोड़ रुपये कमा लेते हैं.