Vs chauhan ki REPORT
देहरादून शहर के सबसे बड़े यातायात बॉटल नेक (संकरा मार्ग यातायात अधिक) जोगीवाला के लिए एसएसपी के निर्देश पर नया ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है। इसके तहत मोहकमपुर आरओबी से रिस्पना पुल के बीच एक-एक लेन में ट्रैफिक चलाया जा रहा है। इसका गुरुवार को एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने भी जायजा लिया। इसके साथ ही पीक ऑवर्स में यहां भारी वाहन प्रतिबंधित कर दिए गए हैं।
पहले एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने शहर के बॉटल नेक के लिए अलग से यातायात प्लान तैयार करने के निर्देश दिए थे। साथ ही एसपी ट्रैफिक को कहा था कि वह स्मार्ट सिटी, पीडब्ल्यूडी व अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करें, ताकि निर्माण व सड़कों पर हो रहे कार्यों को जल्द पूरा किया जा सके। इन आदेशों के क्रम में नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में जोगीवाला बॉटल नेक में यातायात सुचारु करने का प्रयास किया गया।
यहां देहरादून से डोईवाला और डोईवाला से देहरादून के यातायात को रिस्पना से आरओबी के बीच एक-एक लेन में चलाया जा रहा है। इसमें एक लेन में चौपहिया और दूसरी लेन में दुपहिया वाहनों को चलाया जा रहा है। गुरुवार को एसएसपी खंडूरी ने मौके पर मौजूद इस प्लान का जायजा लिया। इसके साथ ही यहां पर सुबह नौ बजे से 11 बजे और शाम साढ़े चार बजे से सात बजे तक भारी वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है।
एसपी ट्रैफिक ने कार्य जल्द पूरा करने के लिए स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान शहर के विभिन्न तिराहों और चौराहों पर चल रहे कार्यों को जल्द पूरा करने को कहा।
यह है स्थिति
– वर्तमान में महाराजा अग्रसेन चौक (प्रिंस चौक) से तहसील चौक तक सड़क के बायीं तरफ जगह-जगह कार्य किया जा रहा है। इसे जल्द पूरा किया जाए।
– तहसील चौक से दर्शनलाल चौक के मध्य जगह-जगह सड़क पर कार्य किए जाने के बाद डामरीकरण का कार्य नहीं किया गया है।
– सर्वे चौक से रोजगार कार्यालय गेट के मध्य जल संस्थान द्वारा कार्य किए जाने के बाद चैंबर को अच्छी तरह ढका नहीं गया है। इसमें पेयजल लाइन भी लीक हो रही है।
– बहल चौक से बेनी बाजार चौक के बीच स्मार्ट सिटी द्वारा निर्मित डिवाइडरों पर चार जगह से कट खुले हैं। इन्हें जल्द बंद किया जाए।
– बहल चौक से बेनी बाजार के मध्य मल्टी डक्ट कार्य पूर्ण किए जाने के बाद निर्मित स्लैब सड़क के सापेक्ष काफी उठी हुई है। वाहनों की पार्किंग के प्रयोजन के लिए रोड के समानांतर समतल किया जाये, ताकि वाहन सड़क पर खड़े न हों।