VS CHAUHAN KI REPORT
केंद्रीय सड़क अवस्थापना निधि से प्रदेश के लिए स्वीकृत 615.48 करोड़ की धनराशि से जिन सड़कों का कायाकल्प होने जा रहा है, उनमें 32 राज्य मार्ग, छह अन्य जिला मार्ग, एक मुख्य जिला मार्ग, दो ग्रामीण मार्ग और एक झूलापुल शामिल हैं इसके साथ ही नरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लक्ष्मणझूला सेतु के नजदीक गंगा नदी पर 132.30 मीटर लंबा नया झूला पुल भी बनेगा।
टिहरी जिले के अंतर्गत देहरादून के जोगीवाला-लाडपुर-सहस्रधारा क्रासिंग होते हुए खैरी मानसिंह तक सड़क का चौड़ीकरण व सुंदरीकरण, चंदानी चौक व अन्ना हजारे चौक के पास ब्लैक स्पाट का सुधारीकरण, बाडवाला-कटापत्थर-जुड्डो, उत्तरकाशी-लंबगांव-घनसाली-तिलवाड़ा मार्ग पर घनसाली से चिरबटिया व कुमंडाखााल से लाटा तक, चंबा कोटी कालोनी-भागीरथीपुरम, सुवाखोली-अलमस-भवान-नगुन, चिन्यालीसौड़-जोगथ मार्गों पर सुदृढ़ीकरण व सुरक्षा संबंधी कार्य होंगे। देहरादून जिले में लंबीधार-किमाड़ी, माजरा-भुड्डी-सिखोंवाला-धर्मावाला और सहिया-क्वानू मोटर मार्गों पर सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्य किए जाएंगे।
पौड़ी जिले में पौड़ी-देवप्रयाग-गजा, मरचूला-सराईंखेत-बैजरो-पोखड़ा-सतपुली-बांघाट-घंडियाल-कांसखेत, रिखणीखाल ब्लाक मुख्यालय में स्वर्गीय जगमोहन सिंह नेगी मोटर मार्ग, पोखरी-कर्णप्रयाग, मींग गदेरा-गढ़कोट, वड्डा-चमना-बुरांसी, बागवान-जामणीखाल, लक्षमोली- हिसरियाखाल-जामणीखाल, धुमाकोट-पीपली मार्गों पर चौड़ीकरण, सुंदरीकरण, सुरक्षा, साइनेज संबंधी कार्य होंगे।