VS CHAUHAN KI REPORT
पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश (Heavy Rainfall) के चलते यमुना नदी उफान पर है. जिसके कारण हरियाणा के यमुनानगर स्थित हथिनी कुंड बैराज में भी पानी बढ़ गया है. जिसके बाद बैराज के सभी गेट खोल दिए गए हैं. इसके साथ ही हरियाणा समेत दिल्ली के यमुना से लगे इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो सकते हैं. खतरे को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है .
दिल्ली के नदी से लगे इलाके कराए जा रहे खाली
इसके इलावा आर्मी से भी संपर्क स्थापित किया गया है. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन तैयार है. निचलें इलाकों में सूचनाएं भिजवाई जा रही हैं. प्रशासन पूरी नजर बनाए हुए है. उन्होंने बताया कि बाढ़ रोकथाम के लिए पहले से ही सभी कार्य पूर्ण कर लिया गए थे. बाढ़ के खतरे को देखते हुए अब दिल्ली में भी प्रशासन अलर्ट पर है और यमुना के डूब क्षेत्र में आने वाले इलाकों को खाली करवाया जा रहा है.
दिल्ली में बाढ़ का खतरा और गहरा हो गया है. हथिनीकुंड बैराज से 1.59 लाख क्यूसेक पानी दिल्ली की तरफ छोड़ दिया गया है जो 72 घंटे में दिल्ली पहुंचेगा. ये पानी अगले 72 घंटे में दिल्ली वालों की मुसीबत बढ़ा सकता है. पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश से यमुना नदी उफान पर है और उसका पानी हथिनीकुंड बैराज से आगे निकलकर अब दिल्ली की तरफ बह चला है.
हथिनी कुंड बैराज से छोड़े गए पानी के चलते हरियाणा, उत्तर प्रदेश व दिल्ली के साथ लगते यमुना के इलाकों में अलर्ट घोषित किया गया है. जानकारी के अनुसार बैराज से छोड़ा गया पानी दिल्ली तक पहुंचने में 72 घंटे का समय लेगा. पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश और बैराज के सभी गेट खोलने की स्थिति आने के साथ ही यमुनानगर प्रशासन ने अब अलर्ट जारी कर दिया है.
हथिनीकुंड बैराज में 75 हजार क्यूसेक का आंकड़ा क्रॉस करते ही बैराज के सभी गेट खोल दिए जाते हैं और छोटी नहरें बंद करके सारा पानी दिल्ली की तरफ डायवर्ट कर दिया जाता है. पहाड़ों पर लगातार बारिश से हथिनी कुंड बैराज में जैसे ही पानी बढ़ा तो सभी नहरें बंद करके 1 लाख 59 हजार क्यूसेक पानी दिल्ली की तरफ छोड़ दिया गया.
हथिनीकुंड बैराज से आज कितना पानी छोड़ा गया
> सुबह 5 बजे- 1.8 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया
> सुबह 6 बजे- 1.3 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया
> सुबह 7 बजे- 93 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया
> सुबह 8 बजे- 93 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया
करीब 72 घंटे बाद ये पानी दिल्ली की सीमा पर दस्तक देगा जो हरियाणा और दिल्ली के निचले इलाकों में आने वाले दिनों में मुसीबत बढ़ा सकता है. दिल्ली में बारिश के बाद यमुना का जलस्तर (Yamuna River Water Level) बढ़ रहा है. एक दिन पहले दिल्ली के ITO में यमुना का स्तर 203.42 मीटर था जो खतरे के निशान से तकरीबन 1 मीटर कम है.
दिल्ली में यमुना जब 204.83 मीटर पर बहती है तो चेतावनी जारी कर दी जाती है. ऐसे में जिस तरह से हथिनी कुंड बैराज से एक लाख 59 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, उससे दिल्ली में यमुना के खतरे के निशान पर आ जाने की आशंका है.
यही नहीं, पहाड़ों पर जिस तरह से भारी बारिश का अनुमान है उससे इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि आने वाले दिनों में भी हथिनी कुंड बैराज से और पानी दिल्ली की तरफ छोड़ा जाएगा.