Gaurav Agarwal KI REPORT
अपनी समस्याओं व मांगों को लेकर एंबुलेंस सेवा 102 व 108 का संचालन कर रहे कर्मचारियों ने हड़ताल की हुई है। जबकि प्रदेश में एस्मा लागू होने के कारण हड़ताल असंवैधानिक हैं। ऐसे में अब प्रशानिक अधिकारियों ने हड़ताली कर्मचारियों पर कार्रवाई के लिए कहा है।
उधर, मेडिकल कालेज प्रशासन द्वारा परिसर में धरना देने से रोक लगाने के बाद अब सिवाया टोल प्लाजा पर एंबुलेंस कर्मियों ने धरना शुरू किया गया है।
एंबुलेंस सेवा 102 व 108 के कर्मचारी पिछले तीन दिनों से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं। जिस कारण मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में कमिश्नर ने मंडल के सभी जिलाधिकारी, एसएसपी व मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश पत्र भेजकर कार्रवाई के लिए कहा है। कोरोना महामारी के कारण एस्मा लागू है। ऐसी स्थिति में हड़ताल पूरी तरह से अवैध है। मेरठ कमिश्नर ने निर्देश देते हुए कहा कि एंबुलेंस सेवा 102 व 108 के कर्मचारी जो भी हड़ताल में शामिल हैं ऐसे कर्मियों पर एस्मा एक्ट व अन्य सुसंगत विधिक प्रावधानों के अनुसार एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई की जाए।
बाइट -के बालाजी,डीएम