VSCHAUHAN KI REPORT
उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है। नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं तो फिर झरनों में भी कुदरत का खौफनाक मंजर दिख रहा है। देहरादून के पास स्थित मसूरी के फेमस टूरिस्ट पॉइंट कैम्पटी फॉल का जलस्तर काफी बढ़ गया है। बारिश के चलते कैम्पटी फॉल का पानी उफनाया हुआ है। बारिश के चलते कैम्पटी फॉल समेत पूरे मसूरी में सन्नाटा है। हाल ही में यहां का एक वीडियो वायरल हुआ था जब कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करते हुए लोग कैम्पटी फॉल में नहाने का लुत्फ उठा रहे थे। उत्तराखंड के लोगों को अभी बारिश से राहत की उम्मीद नहीं दिख रही है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले 5 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बादल फटने से 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं 40 के करीब लापता बताए जा रहे हैं। कई मकानों को नुकसान हुआ है। इलाके में टीमों को लगाया गया है, जो लापता लोगों की तलाश करने में लगी हुई हैं। किश्तवाड़ के दशन इलाके के होनजर में बारिश के दौरान बादल फट गया। इससे दुकानों तथा मकानों को काफी नुकसान हुआ है। इलाके में काफी लोग रहते थे, जो बादल फटने के बाद लापता बताए जा रहे हैं। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। सेना और एसडीआरएफ की टीमों को भी लगाया गया है।
हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ में कम से कम चार लोगों की मौत होने की आशंका है और नौ लोगों के लापता होने की सूचना मिली है। आपदा प्रबंधन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। राज्य आपदा प्रबंधन निदेशक सुदेश कुमार मोख्ता ने बताया कि कुल्लू जिले में दो और चम्बा में एक व्यक्ति की मौत होने की आशंका है। लाहौल-स्पीति में एक व्यक्ति की मौत हो गई और नौ लापता है.
राज्य के शिमला में विकास नगर-पंथघाटी मार्ग पर भूस्खलन हुआ है। इसकी वजह से सड़क के किनारे खड़ी एक कार क्षतिग्रस्त हो गई है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण शिमला ने बताया कि हादसे में कोई अन्य नुकसान नहीं हुआ।