VS CHAUHAN KI REPORT
देहरादून। उत्तराखंड में काफी लंबे समय से कांग्रेस के अंदर एक अंतरकलह चल रहा था. कांग्रेस ने लंबे जदोजहद के बाद आखिरकार प्रदेश अध्यक्ष को लेकर निर्णय ले लिया है। उतराखंड में भी गुटबाजी और अंतरकलह को देखते हुए पंजाब की तरह फार्मूला अपनाया गया है। और अंतरकलह को विराम दे दिया गया.
पंजाब के बाद कांग्रेस ने उत्तराखंड (Uttarakhand Congress) यूनिट में बड़े बदलाव किए हैं. इसमें गणेश गोदयाल (Ganesh Godiyal) को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. उनके साथ चार कार्यकारी प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति भी की गई है. इसके अलावा प्रीतम सिंह को उत्तराखंड में विधायक दल का नेता बनाया गया है. अगले साल होने वाले उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को देखते हुए सीनियर नेता हरीश रावत को प्रचार कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है.
अंत में प्रदेश अध्यक्ष के पद पर गढ़वाल से पूर्व विधायक गणेश गोदियाल को कमान सौंपी गई है। वहीं 4 कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाये गए हैं। इनमेंं प्रोफ. जीत राम,भुवन कापड़ी, तिलक राज बेहड़ तथा रंजीत रावत बनाये गए हैं। चुनाव प्रचार कमेटी में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत,प्रदीप टम्टा तथा दिनेश अग्रवाल को रखा गया है। कार्यकारिणी में हरीश रावत और प्रीतम गुट में समन्वय बनाया गया है। वहीं पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय को इस बार मायूस होना पड़ा है। किशोर भी अध्यक्ष पद की दौड़ में रहे थे.
उत्तराखंड में कांग्रेस की चुनाव प्रचार कमेटी की बात करें तो हरीश रावत इसके अध्यक्ष होंगे. प्रदीप टमटा को उपाध्यक्ष बनाया गया है. दिनेश अग्रवाल को संजोयक चुना गया है. वहीं आर्येन्द्र शर्मा उत्तराखंड कांग्रेस के कोषाध्यक्ष होंगे.